COVID-19: डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ने के बाद चीन ने स्कूलों को किया बंद
बीजिंग। पूरी दुनिया में चीन के डेल्टा वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को आई एक खबर के अनुसार चीन में भी डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ गए हैं। इसके देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मामले फुजियान प्रांत से सामने आने के बाद सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। इसी के साथ यात्रा करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फुजियान प्रांत में शाम 6 बजे तक 120 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 19 मामले ऐसे सामने आए जिसमें डेल्टा वैरिएंट के लक्षण नहीं मिले हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी। प्रांतीय महामारी विरोधी कार्यसमूह (provincial anti-epidemic working group) ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि पुष्ट मामले पुतियन, क्वानझोउ और जियामेन शहरों से सामने आए हैं। पुतियन में एक नए लक्षणहीन वाहक का भी पता चला है। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए अस्पतालों में एडमिट कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार तक प्रांत के दो क्षेत्रों को COVID-19 मामले के तहत उच्च जोखिम और चार को मध्यम जोखिम वाले क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया है।
एक सप्ताह के अंदर करना होगा परीक्षण
फुजियान के अधिकारियों ने प्रांत में छात्रों और शिक्षकों के लिए एक हफ्ते के अंदर बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर कोविड-19 परीक्षण पूरा करने का आदेश दिया है। तो वहीं जियामेन शहर में कोरोना संक्रमित रोगियों की पहचान होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से कई कदम उठाए गए हैं। बता दें कि पुतियन के प्राथमिक विद्यालय के छात्र कोरोना वायरल से संक्रमित पाए गए थे। तो वहीं अल जजीरा ने बताया कि सिंगापुर से लौटे पुतियन के पुतो प्राइमरी स्कूल में एक बच्चे के माता-पिता नए वायरस का संदिग्ध स्रोत हैं। वह अगस्त में सिंगापुर से चीन वापस आए थे। हालांकि उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया था, लेकिन इस महीने एक बार फिर जब जांच की गई तो वे पॉजिटिव निकले। अलजजीरा के मुताबिक फुजियान के 32 लाख की जनसंख्या वाले शहर पुतियन के सभी निवासियों के परीक्षण का आदेश दिया गया है। क्योंकि वायरस प्रांत में 100 से अधिक लोगों में फैल गया है।
जल्द खत्म किया जाएगा मेला
रिपोर्ट के मुताबिक चीन में चल रहे सबसे बड़े आयात और निर्यात व्यापार मेले को भी जल्दी खत्म करने की बात सामने आ रही है। इस मेले को कैंटन फेयर के रूप में भी जाना जाता है। पड़ोसी ग्वांगडोंग प्रांत में आयोजित इस मेले को 12 दिनों से घटाकर पांच दिन कर दिया गया है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक चीन विदेश व्यापार केंद्र के निदेशक चू शिजिया ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है। तो दूसरी ओर खबर आ रही है कि ग्वांगडोंग में कई हवाई अड्डे, जिनमें झुहाई, शेनझेन और ग्वांगझू शामिल हैं, अब फुजियान से आने वाले यात्रियों की लैंडिंग के बाद अनिवार्य परीक्षण करने की मांग कर रहे हैं। चाहे क्यों न भले उनकी पिछले 48 घंटों की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई हो। फुजियान में भेजी गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की टीम की ओर से आए बयान में कहा गया है कि पुतियन में स्कूलों, कारखानों और आम लोगों में मामलों का पता लगाने का क्रम जारी रहेगा।
अन्य खबरें भी पढ़ें-
5-अलीगढ़: “ताले” से लेकर “ताकत” तक का सफर, देखें वीडियो
6-भोपाल: बेटी के जन्म पर पिता का अनोखा जश्न, 50 हजार लोगों को खिलाई पानी-पूरी