वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ‘यूपी टाइप’ बयान के ख़िलाफ़ कांग्रेस की नारेबाजी, भेजी जाएगी बनारस की साड़ी, देखें वीडियो
लखनऊ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि यह “यूपी टाइप जवाब” है। इसके खिलाफ कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चलाया। जगह-जगह सीतारमण का पुतला फूंका गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई। कांग्रेस ने सीतारमण से इस्तीफा देने की मांग की।
उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित प्रदेश भर के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यर्ताओं ने सीतारमण की पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए इस्तीफे व माफी मांगने की मांग की। साथ ही भाजपा के खिलाफ भी नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश व यहां की जनता का अपमान किया गया है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जब तक वित्तमंत्री इस्तीफा नहीं देती हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाया जाता रहेगा। लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे युवाओं के हाथ से बैनर व तख्ती छीनने का प्रयास करने पर पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
कांग्रेस वित्त मंत्री को भेजेगी यूपी की शिल्पकलाओं के 100 नमूने
फिलहाल कांग्रेस ने निर्मला सीतारमण के विवादित बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वित्तमंत्री का बयान उत्तर प्रदेश के प्रति उनकी मानसिकता को दिखाता है। यही वजह है कि बजट में उत्तर प्रदेश को लेकर कोई विशेष घोषणा नहीं की, कोरोना की विभीषिका ने सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश की आम जनता पर डाला है, लेकिन उसके लिए बजट में कोई राहत योजना का न होना निराशाजनक है। कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से उत्तर प्रदेश में बनने वाली 100 शिल्पकलाओं के नमूनों को वित्तमंत्री को भेजेगी, ताकि उन्हें पता चल सके की उत्तर प्रदेश की खासियत उसका शिल्प, गुणवत्ता और कलाकारी है।
यूपी कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तमंत्री ने एक ऐसे प्रदेश का अपमान किया है, जो न केवल अपनी राजनीतिक चेतना के लिए जाना जाता है, बल्कि उसका अपना बौद्धिक इतिहास रहा है। उन्होंने अपने बयान से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, क्रांतिकारी मंगल पांडे से लेकर चंद्रशेखर आज़ाद, अशफ़ाक उल्लाह, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे देश भक्तों के साथ ही गोरखनाथ, रैदास, कबीर और तुलसीदास जैसे संतों का भी अपमान किया है। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता शायद कभी माफ़ नहीं करेगी। उनको बनारस की साड़ी, भदोही का कालीन, लखनऊ का चिकन, बुलंदशहर की पॉटरी जैसे उत्तर प्रदेश के 100 शिल्पकला के नमूने, जिन पर देश को नाज है, वित्त मंत्री को कूरियर करेगी, ताकि उन्हें पता चल सके की उत्तर प्रदेश की खासियत उसका शिल्प, गुणवत्ता और कलाकारी है।
ये खबरें भी पढ़ें-
-महिला IAS अधिकारी ने पूर्व पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, बेटी को डराने-धमकाने का आरोप
–कांग्रेस ने दूसरे दिन खुशी दुबे की मां को हटाकर बहन को बनाया कल्याणपुर विधानसभा से अपना उम्मीदवार