दो दशक बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू हुई D.Litt./D.Sc./LL.D. की प्रवेश प्रक्रिया, जानें कितना है आवेदन शुल्क

February 25, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LUCKNOW UNIVERSITY) के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के प्रयासों से करीब दो दशक बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में D.Litt./D.Sc./LL.D. में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। कला, विज्ञान , वाणिज्य एवं विधि संकाय के विभिन्न विषयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय

प्रवेश प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Admission Page पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने के पूर्व अर्हता जानने के लिए D.Litt./D.Sc./LL.D. Ordinance 2020 जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट के Admission page पर उपलब्ध है , को अवश्य पढ़ लें। आवेदन करने के लिए आवेदकों को पहले Admission Fee Form जो लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Admission page के D.Litt./D.Sc./LL.D. Admission फ़ोल्डर पर उपलब्ध है, को आनलाइन भरकर आनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क 2000/- ( For SC/ST-1000/-)रुपये जमा करने होंगे। Admission Fee Form भरने के बाद आवेदकों को वेबसाइट पर उपलब्ध Admission Form डाउनलोड करना होगा । Admission Form पूरी तरह भरकर सभी संलग्न के साथ विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में जमा करना होगा। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31.03.2022 है और आवेदन शुल्क-Rs 2000/-(For SC/ST-1000/-)

ये खबरें भी पढ़ें

UKRAINE-RUSSIA CRISIS:लड़खड़ाया भारतीय रुपया

UKRAINE:कड़ाके की ठंड में फंसे इंडियन स्टुडेंट्स, भोजन सामग्री-पैसा खत्म, इंटरनेट सेवा बाधित, घरवालों से नहीं हो पा रही है बात, सुनें ऑडियो

यूक्रेन के राजदूत ने भारत से मांगी मदद और अनुरोध किया कि पुतिन से संपर्क कर हस्तक्षेप करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यूक्रेन के सशस्त्र बलों का दावा, खार्किव में जारी है युद्ध, जवाबी कार्रवाई में तकरीबन 50 रूसी सैनिक ढेर