होलिका दहन पर करें ये 6 उपाय, राहु से मुक्ति के साथ मिलेंगे कई और लाभ

March 15, 2022 by No Comments

Share News

होली विशेष। इस बार होलिका दहन 17 मार्च, दिन गुरुवार को रात्रि 01:00 बजे के बाद होगा, क्यों कि इससे पहले भद्रा है और भद्रा में होलिका दहन करना शुभ नहीं माना जाता। फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। बाबा दौलत गिरि संस्कृत महाविद्यालय लखनऊ के प्राचार्य आचार्य़ विनोद मिश्रा बताते हैं कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर किए गए उपाय से परेशानियों में काफी लाभ मिलता है, लेकिन ध्यान रखें कि किसी तरह का उपाय करते हुए मन और शरीर दोनों को शुद्ध रखें, किसी के प्रति मन में कोई भी गलत धारणा न रखें।

देखें 6 उपाय
होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं व उसकी पूजा करें। इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है।

यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो, तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात में शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे व्यापार में फायदा होने लगेगा।

होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी।

यदि राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें। इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी लगाया प्रतिबंध, देखें रूसी हवाई हमले का ताजा वीडियो

पंडित खुद भागे…1990 की सच्चाई बॉक्स ऑफिस पर कर रही है धमाका, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देश के 6 राज्यों में किया गया टैक्स फ्री, वीडियो में देखें दर्द की एक झलक, लोगों ने कहा नहीं पता था कश्मीर में ऐसा हुआ था

HOLI-2022:ग्रहों की शांति व रोग से लाभ के लिए होलिका दहन की रात करें ये सरल उपाय, देखें मंत्र

HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए

धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर पहले गुलाल छिड़ दें और इसके बाद उस पर दोमुखी दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें। जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें। यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि नहीं होगी।

घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए। साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।

होली पर सज गईं रंगों की दुकानें

नोट: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। Khabar Sting इसकी पुष्टि नहीं करता।)

ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मायावती की मॉर्फेड तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले 19 वर्षीय युवक को किया गया गिरफ्तार, देखें क्या लगी धाराएं

अगर सोते समय या यात्रा के दौरान लगता है डर तो करें ये सरल उपाए, चंद्रमा को ये मंत्र बोलकर दें अर्घ्य दूर होगा आर्थिक संकट

6 राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल, जबरदस्त हो रही है हिट

HOLI-2022:होलिका दहन 17 मार्च को, रात एक बजे के बाद, इससे पहले है भद्रा, होली के दिन करें ये विशेष पूजा, मिलेगा लाभ