Elon Musk News: एलन मस्क की बड़ी घोषणा, जल्द ही लॉन्च होगा X का टीवी App, यूट्यूब को देगा कड़ी टक्कर
Elon Musk News: एलन मस्क लगातार अपनी अलग-अलग घोषणाओं से लोगों को चौंकाते रहते हैं. इस बार वह एक्स टीवी एप लांच करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने भले ही एक्स टीवी एप को YouTube के मुकाबले लॉन्च किया है लेकिन यह मुकाबला इतना आसान भी नहीं है. क्योंकि दुनिया के तमाम स्मार्ट टीवी में डिफॉल्ट रूप से यूट्यूब एप आपको देखने को मिलेगा। इसका बड़ा कारण यह है कि कई अन्य प्लेयर्स के मार्केट में आने के बाद भी टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल का दबदबा लगातार कायम है.
तो वहीं अब खबर आ रही है कि, X का टीवी एप जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसकी जानकारी खुद एक्स के मालिक एलन मस्क ने दी है। एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, लेकिन एलन मस्क ने उसका नाम एक्स कर दिया है. हालांकि इसका यूआरएल अभी भी ट्विटर के नाम से ही है. X टीवी एप के लिए एलन मस्क ने दो बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। एक्स का मुकाबला अब YouTube से होने जा रहा है। अगले सप्ताह से एक्स टीवी एप का अपडेट रिलीज होगा।
रिपोर्ट की मानें तो X का टीवी एप काफी हद तक यूट्यूब टीवी एप जैसा ही नजर आ रहा है। टीवी एप के जरिए एलन मस्क की प्लानिंग एक्स के वीडियोज को टीवी पर पहुंचाने की है। इसे एक्स के रेवेन्यू मॉडल का भी हिस्सा कहा जा सकता है, क्योंकि एक्स टीवी एप्स के साथ एलन मस्क के लिए विज्ञापन से कमाई के कई रास्ते खुल जाएंगे, हालांकि टीवी एप के लिए मोनेटाइजेशन को लेकर अभी तक कोई एलान नहीं हुआ है।
हालांकि अब एलन मस्क एक्स को धीरे-धीरे वीडियो प्लेटफॉर्म की ओर ले जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक विदेशी न्यूज चैनल के मशहूर एंकर के साथ एक्सक्लूसिव शो के लिए साझेदारी की है। इसके अलावा यूट्यूबर मिस्टर बिस्ट अपने एक वीडियो से एक्स से 2,50,000 डॉलर की कमाई की है जिसके बाद एक्स कमाई के मामले में कंटेंट क्रिएटर्स के बीच काफी फेमस हुआ है।