उन मांओ को नमन है , सैनिक जिनके लाल ,भारत मां की जय करें, काल को मलें गुलाल…वीर रस से भरे होली के दोहों संग होली के रंगों में भरें जोश, देखें पूरा दोहा
होली विशेष। होली हो और जोश न हो, भला ये कैसे हो सकता है। इसीलिए तो जाने माने कवि मुरली परिहार इस होली आप सभी के लिए लाए हैं जोश से भरे दोहे, जिनकों आप अपने मित्रों, दोस्तों और परिचितों को भेज होली के रंग में जोश भर सकते हैं।
उन मांओ को नमन है , सैनिक जिनके लाल ,
भारत मां की जय करे, काल को मले गुलाल ।
अलग -2 क्यों दिख रहे, हो तो तुम सब रंग ,
जमकर होली खेलिए, खूब मचे हुड़दंग ।
माधव होली खेलते ,प्रेम दियो बरसाए ,
मीरा उसमे डूबती , औ राधा उतराए ।
धर्म अलग ,भाषा अलग,अलग-2 परिवेश ,
तीन रंग में रंग गया ,अपना भारत देश ।
देश विदेश और होली से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-
ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो
HOLI-2022:ग्रहों की शांति व रोग से लाभ के लिए होलिका दहन की रात करें ये सरल उपाय, देखें मंत्र
HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए