Home » व्यापारियों की लापरवाही से लगी अमीनाबाद में आग, बुझाई जा सकी आठ घंटे बाद, करीब दो दर्जन दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता, देखें वीडियो
व्यापारियों की लापरवाही से लगी अमीनाबाद में आग, बुझाई जा सकी आठ घंटे बाद, करीब दो दर्जन दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता, देखें वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लाटूश रोड स्थित जानकी बाजार में रविवार देर रात लगी आग को करीब 8 घंटे बाद बुझाया जा सका। अग्निकांड में दमकल कर्मियों ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह करीब आठ बजे आग पर काबू पाया। आग रविवार रात करीब 12 बजे लगी थी। आग का मुख्य कारण शार्ट सर्किट और व्यापारियों की घोर लापरवाही बताया जा रहा है। पूरी मार्केट में बड़े गोदाम होने के बावजूद भी अग्नि सुरक्षा के बंदोबस्त का कहीं कोई पता नहीं है। इस वजह से दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी और आग को बुझाने में करीब 8 घंटे लग गए।
इस सम्बंध में सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि अग्निकांड के दौरान मार्केट के तीनों तलों पर धुआं फैल गया था। गली इतनी संकरी थी कि पैदल निकलने में भी मुश्किल हो रही थी। सकरी सीढ़ीयों से जाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहले से लेकर तीसरे तल तक बने व्यापारी हेमंत पांडेय, प्रेम चंद्र, पवन की ट्रेड एंड ट्रेडर्स के अलावा कृष्णा इलेक्ट्रिकल्स, गौरीशंकर के तीसरे तल पर स्थित गोदाम में भीषण आग लगी थी और सभी जल रहे थे।
सीएफओ के मुताबिक वह और एफएसओ चौक आरके यादव टीम के साथ पाइप लेकर ऊपर पहुंचे। धुएं के कारण सांस फूल रही थी। कुछ देर तक दमकल कर्मियों ने फायर फाइटिंग शुरू की। इसके बाद उन्हें दिक्कत होने लगी। एक टीम को बीए (ब्रीदिंग आपरेटस सेट) पहनाकर ऊपर बुलाया गया। उसने फायर फाइटिंग शुरू की। करीब 22-24 गाड़ियों की मदद से आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से हेमंत पांडेय का सारा गोदाम, अधिवक्ता कैलाश नाथ शर्मा, अमित गर्ग और गौरी शंकर का चेंबर, एसपी इलेक्ट्रिकल्स के साथ ही कई अन्य बिजली के उपकरणों के गोदाम भी जल गए हैं। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले भी व्यापारियों की लापरवाही से इसी कांप्लेक्स में दूसरे तल पर भीषण आग लगी थी।