चार हजार लग्जरी गाड़िया समाई अटलांटिक महासागर में, समुद्री जहाज में लगी भीषण आग, देखें कौन-कौन सी गाड़ियां थीं शामिल

March 2, 2022 by No Comments

Share News

सैन फ्रांसिस्को। अटलांटिक महासागर में एक मालवाहक जहाज में आग लग जाने के कारण करीब चार हजार लग्जरी कारें महासागर में समा गईं। कुछ समाचार पत्रों ने दावा किया है कि आग गाड़ियों की बैट्री में स्पार्किंग की वजह से लगी, लेकिन फिलहाल आग लगने की पुख्ता वजह सामने नहीं आ सकी है।

इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक मालवाहक फेलिसिटी ऐस (Felicity Ace) जहाज पर हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक गाड़ियां लदी हुई थीं। समाचार पत्र द वर्ज की रिपोर्ट की मानें तो जहाज पर लदे हजारों इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों में आग लगने से यह हादसा हुआ है। इन वाहनों को लेकर मालवाहक फेलिसिटी ऐस (Felicity Ace) जहाज जर्मनी से अमेरिका के रोड आइलैंड के एक बंदरगाह की ओर जा रहा था। हालांकि अभी भी हादसे की मुख्य वजह सामने नहीं आ सकी है।

लगातार हमले झेल रहे यूक्रेन में बड़ा आदेश, 2 मार्च से शराब पीकर कार चलाना पड़ेगा महंगा तो दूसरी ओर रूसी विपक्षी नेता ने राष्ट्रव्यापी युद्ध विरोधी शुरू किया अभियान, देखें ध्वस्त इमारतों का ताजा वीडियो

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मालवाहक जहाज पर 1,100 पोर्श, 189 बेंटले गाड़ियों के अलावा अनगिनत ऑडी और अन्य इलेक्ट्रिक वाहन सवार थे। पुर्तगाली नौसेना ने बताया कि इसके चालक दल के सभी 22 सदस्यों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है और उनकी हालत सामान्य है तथा उन्हें चिकित्सकीय सहायता की भी आवश्यकता नहीं पड़ी। नौसेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि मालवाहक जहाज के चालक दल के 22 सदस्यों को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता नहीं थी। उन्हें एक स्थानीय होटल में ले शरण दी गई है। इस आग के कारण अब तक प्रदूषण की कोई समस्या सामने नहीं आई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन वाहनों की बैटरियों में स्पार्किंग होने से आग लगी या कोई और कारण था। शिप मैनेजमेंट कंपनी MOL शिप मैनेजमेंट सिंगापुर ने कहा कि यह जहाज एज़ोरेस (Azores ) से 253 मील दूर अटलांटिक महासागर के बीच में डूब गया है और यह क्षेत्र पुर्तगाल की जल सीमा में आता है।

ये गाड़िंयां थीं सवार
आग लगे जहाज में ऑडी (AUDI), पोर्श (PORSCHE), लेम्बोर्गिनी (LAMBORGHINI),बेंटले (BENTLEY) सहित अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियां सवार थीं, जो कि जहाज में आग लगने के बाद डूब गईं। यह पूरा मालवाहक जहाज समुद्र में समा गया। घटना पिछले महीने की बताई जा रही है।

ये खबरें भी पढ़ें-

युद्ध के बीच यूक्रेन की महिला ने भारतीय युवक से किया विवाह, फोटो वायरल

कुपियांस्क पर कब्जा करने जा रहे रूसी सैनिकों के खिलाफ खड़े हुआ यूक्रेन के आम नागरिक, एक रूसी सैनिक के वाहन पर चढ़ा, जिसे रौंद डाला, देखें वीडियो

रूस ने कहा जब तक नहीं हासिल होगा लक्ष्य, जारी रहेगा हमला, बेलारूस यूक्रेन के साथ मिलकर अपनी सीमा पर तैनात कर रहा है सैनिक, देखें वीडियो

कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन के खरकीव शहर में गोलाबारी में हुई मौत

पूर्वी यूक्रेन के खार्किव की इमारतों पर जारी है भारी गोलाबारी, अब तक पांच लाख लोग भाग चुके हैं यूक्रेन से, देखें वीडियो