लखनऊ। गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में आग की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है। करीब रोज ही लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा आग की घटना सोमवार शाम को जापलिंग रोड स्थित पराग डेयरी के पुराने कैंपस से सामने आई। यहां कबाड़ में आग लगी और जब तक कोई कुछ समझ पाता,तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर आनन-फानन में हजरतगंज फायर स्टेशन फोन किया गया तो दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
जापलिंग रोड स्थित पराग डेयरी के पुराने कैंपस में सोमवार शाम कबाड़ में आग लगने के बाद आग की लपटे और धुआं निकलते देख लोगों ने खुद ही बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद दमकल को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। एफएसओ रामकुमार रावत ने बताया कि केमिकल सेक्शन तक पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था। आग कबाड़ में लगी थी। वहां पर बड़ी संख्या में पुराने टायर रखे हुए थे। टायर आग की चपेट में आने से जलने लगे थे। इस कारण आग बुझाने में दिक्कत हुई। वहीं, पराग के प्रवक्ता टीबी सिंह ने बताया कि हमारे पुराने कैंपस में कबाड़ में आग लगी थी।