Ghaziabad News: पति की हार्ट अटैक से मौत… शव घर पहुंचते ही पत्नी सातवीं मंजिल से कूदी, तीन महीने पहले ही की थी लव मैरिज
Ghaziabad News: गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां तीन महीने पहले ही लव मैरिज करने वाले प्रेमी जोड़े की मौत के बाद कोहराम मच गया है. दरअसल पति-पत्नी दोनों दिल्ली में जू घूमने पहुंचे थे। चिड़िया घर में पति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, पत्नी ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और घर की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी मौत हो गई।
कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सोसाइटी से ये घटना सामने आई है. वैशाली सेक्टर 3 की एलकोन सोसायटी में रहने वाले अभिषेक अहिलवाली और अंजली अहिरवाली दोनों की तीन माह पहले लव मैरिज हुई थी और सोमवार को दोनों दिल्ली का चिड़ियाघर घूमने आए थे। इसी दौरान हार्ट अटैक की वजह से अभिषेक की तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बीती रात अभिषेक का शव घर पहुंचा तो पत्नी ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और पत्नी अपने घर के सातवीं मंजिल से कूद गई। बुरी तरह घायल अंजलि को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे सूचना प्राप्त हुई की एक महिला ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। जिससे महिला के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। दोनो ही परिवार में इस घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है. (फोटो-सोशल मीडिया)