GK News: जानें अंग्रेजी का वो कौन सा शब्द है, जिसमें समाए हैं 2 लाख अक्षर? बड़ी मुश्किल होती है नाम लेने में… क्या जानते हैं आप?

March 30, 2024 by No Comments

Share News

General Knowledge: अक्सर ही प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे जाने वाले सवाल अच्छे-अच्छों को उलझा देते हैं तो कुछ सवाल ऐसे भी होते हैं जिनको हमें अपनी जानकारी के लिए भी जानना आवश्यक हो जाता है. इसी तरह का एक सवाल ये भी कि क्या आप जानते हैं कि कौन सा ऐसा अंग्रेजी का शब्द है, जिसमें 2 लाख अक्षर होते हैं? ऐसे में 99.9 प्रतिशत लोगों का जवाब नहीं जानते हैं. वो सवाल है कि अंग्रेजी के किस शब्द में कुल 2 लाख अक्षर हैं? (Which English word has a total of 2 lakh letters?) हालांकि इसका उत्तर देने में बड़े से बड़े पढ़ाकू लोग भी नर्वस महसूस करने लगते हैं.

दुनिया का सबसे लंबा शब्द न्यूमोनौल्ट्रामाइक्रोस्कोपिकसिलिकोवोल्कैनोकोनिओसिस (Pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis) है. इस शब्द में कुल 45 अक्षर हैं. इसका हिंदी में अर्थ होता है सांस के द्वारा ली गई धूल से होने वाली फेफड़ों की बीमारी.

जबकि रसायन शास्त्र में कुछ यौगिक ऐसे हैं, जिनके नाम बहुत ही बड़े बड़े हैं. जानकारों की मानें तो इसमें सबसे लंबा नाम प्रोटीन टिटिन का है, जिसके रासायनिक नाम में कुल 2 लाख शब्द हैं. इसको लेकर अगर आप चाहें तो खुद ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं. प्रोटीन टिटिन का रासायनिक प्रतीक C₁₆₉ ₇₁₉H₂₇₀ ₄₆₄N₄₅ ₆₈₈O₅₂ ₂₃₇S₉₁₁ है. इसको लेकर वैज्ञानिकों के मुताबिक इसके रासायनिक साइन ही इतने बड़े नाम का असली कारण हैं.

तो वहीं न्यूजीलैंड में हॉक की खाड़ी के पास एक पर्वत है, जिसका नाम तौमातावाकातांगीहंगाओउऔउओतामेतेयुरिपुकाकापिकिमौंगाहोरोनुकुपोकाइव्हेनुआकितानाताहू (TAUMATAWHAKATANGIHANGAOAUAUOTAMETEATURIPUKAKAPIKIMAUNGAHORONUKUPOKAIWHENUAKITANATAHU) है. इस एक शब्द में 84 अक्षर समाहित हैं. तमाम लोग इसे अंग्रेजी का सबसे बड़ा शब्द मानते हैं.