Health Tips: हाथ-पैर में अगर हो रही है झनझनाहट…तो हो जाएं सतर्क, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी, करें इस तरह पहचान

March 10, 2024 by No Comments

Share News

Health Tips: अक्सर लोग कहते हैं कि उनके हाथ-पैर मे झनझनाहट हो रही है, लेकिन फिर इसको गम्भीरता से नहीं लेते जो कि आगे चलकर उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो जाता है. एक्सपर्ट की मानें तो साइटिक नस से जुड़ी बीमारी है. इसकी शुरुआती साइटिक नर्व में चोट, जलन या कमजोरी के कारण होती है. विशेषज्ञ बताते हैं कि, सायटिक नर्व, शरीर में सबसे लंबी पाई जाने वाली मोटी सी नस होती है. यह लगभग 2 सेंटीमीटर तक चौड़ी होती है. यह नसों का एक बंडल जैसा दिखता है. यही रीढ़ की हड्डी से जुड़ा हुआ है. इससे शरीर का लगभग हर हिस्सा जुड़ा होता है. कोहनी, घुटना, पैर की उंगलियां सभी से यह नस जुड़ी हुई होती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि, अगर समय रहते इसका इलाज नहीं कराया जाता है तो यह समय के साथ गंभीर रूप ले सकती है.

इस तरह होती है साइटिका (sciatica) की शुरुआत

एक्सपर्ट कहते हैं कि, इसकी शुरुआत में पीठ और बट में झुनझुनी और सुन्नता से शुरू होती है. साइटिक नस से जुड़ी बीमारी है. जानकार कहते हैं कि, इस बीमारी की शुरुआत पीठ और बट से होती है. कूल्हे के पास दर्द और नसों में खिंचाव शुरू होता है. उठने-बैठने में दिक्कत होने से शुरू होती है. जानकार कहते हैं कि इसके बढ़ जाने के बाद सीधा चलना भी मुश्किल हो जाता है.

पैरों में होता है दर्द
जानकार कहते हैं कि, साइटिका की शुरुआत में पैरों में लगातार दर्द होने लगता है, जो कि लम्बे वक्त तक रहता है. हल्का-हल्का सा दर्द हमेशा बना रहता है. अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो ये स्वास्थ्य के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है. इस बीमारी में पैर की उंगलियों में सुन्नता और झुनझुनी भी पैदा करती है.

ये हैं साइटिका के लक्षण
घुटना मोड़ने और बैठने में दिक्कत होना साथ ही तेज दर्द होना
बार-बार हाथ और पैरों में सुन्नता और झुनझुनी
सीधा चलने में दिक्कत होना
अगर आपको शरीर में यह सभी लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. क्योंकि ज्यादा वक्त गुजरने के बाद आपकी परेशानी बढ़ सकती है.
उंगलियों और पीठ के निचले हिस्सों में कमजोरी और काफी ज्यादा दर्द.

Disclaimer: खबर में दी गई लगभग जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. इसमें दिए गए किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें