LUCKNOW: हथकरघा बुनकरों को मिलेगा पुरस्कार, 20 सितम्बर तक करें आवेदन

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग लखनऊ परिक्षेत्र मनोज कान्त गर्ग ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर-खीरी, लखनऊ के सभी हथकरघा बुनकरों को यह सूचना दी जाती है कि संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए हथकरघा बुनकरों द्वारा निर्मित वस्त्रों में से उत्कृष्ट उत्पादों के चयन के लिए फुल साइज के सैंपल कार्यालय सहायक आयुक्त हरकरघा एवं वस्त्रोद्योग (जिला पंचायत भवन द्वितीय तल कैसरबाग लखनऊ) के द्वारा मांगे गए है, जिनका चयन समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के रूप में किया जाएगा। इसलिए जो भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहें वो बुनकर अपने फुल साइज के सैम्पलों के साथ पूरे विवरण सहित जैसे वार्प, सूत, रंग डिजाइन तथा तकनीकी विवरण सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 20 सितंबर 2021 तक अवश्य उपलब्ध करा दें।