Rahul Gandhi News: “मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा…” राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, देखें वीडियो

August 11, 2023 by No Comments

Share News

Rahul Gandhi News: मणिपुर हिंसा मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. जहां एक ओर लोकसभा में मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की तो वहीं भाजपा की ओर से उन पर फ्लाइंग किस करने का आरोप लगाया गया. इसको लेकर भी कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया तो वहीं अब न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में राहुल गांधी ने एक बार फिर से जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इसको लेकर उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

राहुल गांधी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि, “मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, आप मुझे वहां उपस्थित और भारत माता की रक्षा करते हुए पाएंगे. ” इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “कल PM मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला। अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हँस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे। यह उन्हें शोभा नहीं देता.” इसी के साथ आगे कहा है कि, भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं.

मणिपुर को देखा और सुना है
राहुल गांधी ने आगे अपने बयान में कहा है कि, 19 साल के अनुभव में मैंने मणिपुर में जो देखा-सुना, वैसा पहले कभी नहीं देखा। संसद में मैंने कहा था। पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है। ये खोखले शब्द नहीं हैं…मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा दस्ते में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उसे व्यक्ति को मार देंगे। जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया कि हम अगर किसी भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, वे उसे गोली मार देंगे…तो, यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं। राज्य की हत्या हो गई है और उसका हौसला बढ़ा दिया गया है. फिर आगे कांग्रेस सांसद ने कहा है कि, प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता… सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं.

यहां देखें सभी वीडियो