जानें इस किताब का एक हिस्सा पाकिस्तान क्यों अपने साथ ले गया था फाड़ के…? और शराब के बैरल्स का क्यों नहीं किया बंटवारा

June 25, 2024 by No Comments

Share News

Encyclopedia of Britannica: जब साल 1947 में भारत और पाकिस्तान अलग हुए और बंटवारा हुआ तो पाकिस्तान केवल जमीन ही नहीं बल्कि भारत से कई चीजें साथ ले गया था. आप सोच भी नहीं सकते वो अपने साथ क्या-क्या ले गया था. यहां तक कि जो चीज सिर्फ एक पीस में थी, उसे भी आधा कर के अपने साथ ले गया. इसी तरह एक किताब को बांटा गया और उसका एक हिस्सा आज भारत के पास है और एक पाकिस्तान के पास. तो आइए जानते हैं कौन सी है वो किताब-

बंटवारे के साथ बंटी ये किताब भी
जिस किताब को पाकिस्तान फाड़ कर अपने साथ ले गया, उसका नाम एनसायक्लोपीडिया ऑफ ब्रिटेनिका है. जब भारत के दो हिस्से हो रहे थे और पाकिस्तान बन रहा था तो भारत में जो सामान था, उसके भी दो हिस्से किए जा रहे थे. इसी दौरान जब बात एनसायक्लोपीडिया ऑफ ब्रिटेनिका पर आई तो इस किताब के दो टुकड़े करने पड़े क्योंकि ये एक ही थी. यह इतनी महत्वपूर्ण किताब थी कि इसे दोनों देश छोड़ना नहीं चाहते थे. इस तरह से इसके शुरू का हिस्सा भारत के पास है और बाद का हिस्सा पाकिस्तान के पास

इस किताब को लेकर विजयलक्ष्मी बालाकृष्णनन ने अपनी बुक ‘Growing Up and Away: Narratives of Indian Childhoods: Memory, History, Identity’ में लिखा है कि एनसायक्लोपीडिया ऑफ ब्रिटेनिका के अलावा लाइब्रेरी में मौजूद डिक्शनरी के भी दो हिस्से किए गए और उन्हें दोनों देशों के बीच बांट दिया गया. आज A से K तक की डिक्शनरी भारत के पास है और बाकी का हिस्सा पाकिस्तान के पास.

पाकिस्तान ने इसका नहीं किया बंटवारा

पाकिस्तान ने बंटवारे के दौरान हर चीज में हिस्सा लिया लेकिन शराब के बैरल्स में बंटवारा नहीं किया. दरअसल, पाकिस्तान एक इस्लामिक देश बना था. इस हिसाब से यहां पर शराब पीना हराम माना गया था और आज भी यही बात कही जाती है. माना जाता है यही वजह रही कि पाकिस्तान ने बंटवारे के दौरान शराब के बैरल्स में आधा हिस्सा नहीं कराया था.