Viral Video: पटरी पर दौड़ती ट्रेन के भीतर दिखा तालिबानी सजा का रूह कंपा देने वाला मंजर… रेलवे कर्मचारी और TTE ने बेल्ट-जूतों से शख्स को बुरी तरह पीटा-Video
Train Assault Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को लिटा कर बुरी तरह से बेल्ट से पीटते हुए दिखाया जा रहा है. ये वीडियो भारतीय रेलवे की किसी ट्रेन का बताया जा रहा है और आरोप है कि टीटीई और रेलवे कर्मचारी ने मिलकर एक शख्स की बेरहमी से पिटा. इसी दौरान कुछ यात्रियों ने चुपके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो में देखाई दे रहा है कि काले कोट में टीटीई शख्स के ऊपर बैठा हुआ था और उसे जमीन पर दबोचा है. वहीं दूसरा रेलवे कर्मचारी बेल्ट निकालकर लगातार उस शख्स को पीट रहा है. वीडियो में गाली-गलौच भी सुनाई दे रही है. इस दौरान टीटीई बोल रहा है कि इसकी डंडे से पिटाई करो. यानी बेल्ट से पिटाई करने से भी टीटीई साहब का मन नहीं भरा और शख्स को डंडे से पीटने की बात कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी क्लिप में देखा जा सकता है कि टीटीई खुद खड़े होकर अपने जूते से ट्रेन की फर्श पर पड़े शख्स के सिर पर वार कर रहे हैं. इस तालिबानी सजा को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए और फिर कुछ लोगों ने उनको रोका तब कहीं जाकर वे रुके.
बता दें कि इस वीडियो को रेलमंत्री को टैग किया गया है और मारपीट कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स ये भी पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसी तालिबानी सजा देने के लिए रेलवे कर्मचारी को किसने अधिकारी दिया. इसी के साथ ही लोग मारपीट कर रहे लोगों को रेलवे का गुंडा बता रहे हैं. रेलवे कर्मचारियों की इस हरकत से न केवल रेलवे की छवि खराब हो रही है बल्कि रेल मंत्री भी निशाने पर हैं. फिलहाल ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है. इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता.
रेलवे के गुंडे?@AshwiniVaishnaw टीटीई ने ही पैसेंजर को पिटवाया. अटेंडेंट ने जमकर चलाई बेल्ट#IRCTC #IndianRailways #AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/Djjs3ca2Ln
— Sambhava (@isambhava) January 9, 2025