You Tube पर अश्लीलता परोसने वाले समय रैना समेत 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द ही डिलीट हो सकते हैं India’s Got Latent के सभी एपिसोड

February 11, 2025 by No Comments

Share News

Indias Got Latent Controversy: सोशल मीडिया प्लेटफार्म You Tube पर आने वाले ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अश्लीलता परोसने वाले इस शो के सभी एपिसोड को डिलीट करने की मांग महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने कर दी है. इसी के साथ ही इस शो को शुरू करने वाले कॉमेडियन समय रैना, बलराज घाई सहित 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल विवादित वीडियो के पब्लिश हिस्से को देखने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

अश्लीलता परोसने और समाज को गंदा करने के आरोप में सभी 30 लोगों पर IT की धारा 67 और संबंधित BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी लोग इसमें शामिल थे, उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

अब पुलिस सभी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाएगी. इसके अलावा महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस शो के सभी एपिसोड डिलीट करने कहा है. तो दूसरी ओर इस विवादित शो को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ( AICWA) ने भी सख्त कदम उठाया है और इस शो से जुड़े सभी लोगों के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा दिया है. यानी इस शो से जुड़ा कोई भी व्यक्ति बॉलीवुड या रीजनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं कर सकेगा.

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट एक कॉमेडी शो है जो यूट्यूब पर प्रसारित होता है. इसके एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया भी पहुंचे और यहां पर उन्होंने माता-पिता की इंटीमेट लाइफ से जुड़ा एक सवाल किया था जिसे सभी लोगों ने ‘अश्लील’ करार दिया. उनके इस सवाल को लेकर अब बवाल मचा हुआ है और इस पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है.

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये लोग सुनियोजित ढंग से साजिश के तहत टीवी के माध्यम से अश्लीलता परोस रहे हैं और हमारे श्रेष्ठ रिश्तों का मजाक उड़ाया जा रहा है, यह हमारी संस्कृति, संस्कारों और परंपराओं को नष्ट करने की कोशिश है.

तो वहीं ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने गृह मंत्री अमित शाह और सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. लेटर में एसोसिएशन ने यूट्यूब शो ”इंडियाज गॉट लेटेंट” पर बैन लगाने की मांग की है. साथ ही ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये शो पूरी तरह से बंद तो होगा ही साथ ही इसके पहले जो भी वीडियो प्रसारित हो रहे हैं वे सब भी डिलीट किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-माता-पिता के लिए इतनी गंदी बात…पूरे देश में मचा बवाल; यूट्यूब को हटाना पड़ा रणवीर इलाहाबादिया का विवादित Video; इस अंग्रेजी शो से की गई नकल