INSAT-3DS launching: श्रीहरिकोटा से ISRO ने लॉन्च किया मौसम उपग्रह, अब समयपूर्व मिलेगी आपदाओं की सटीक जानकारी, देखे वीडियो
INSAT-3DS launching: शनिवार को इसरो (ISRO) ने शाम 5.35 बजे एक मौसम उपग्रह इनसैट-3डीएस (naughty boy) को लॉन्च किया है। इसको जीएसएलवी एफ14 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया है। इस सम्बंध में इसरो ने मीडिया को जानकारी दी है कि, अभी तक सभी चीजें तय योजना के तहत सही तरीके से हो रही हैं। इस उपग्रह के काम करने के बाद मौसम संबंधी सटीक जानकारी मिल सकेगी। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं की भी समय पूर्व सूचना मिलेगी, जिससे बचाव और राहत कार्यों में मदद मिलेगी।
बता दें कि शाम 5 बजकर 35 मिनट पर इसरो (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से इनसैट-3डीएस सैटेलाइट को लॉन्च किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इनसैट-3डीएस की लॉन्चिंग जीएसएलवी एफ14 रॉकेट से की गई है. जीएसएलवी एफ14 का ये 16वां मिशन है. जीएसएलवी एफ14 महज 20 मिनट में सैटेलाइट को उसके लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इसरो द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, इनसैट-3डीएस सैटेलाइट समुद्र की सतह का बारीकी से अध्ययन करेगी, जिससे मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी, साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के बारे में भी ज्यादा बेहतर अनुमान लगाया जा सकेगा। जब प्राकृतिक आपदाओं की पहले ही सटीक जानकारी मिलेगी ऐसे में उन्हें रोकने या फिर बचाव के भी प्रभावी उपाय किए जाएंगे। भारतीय मौसम एजेंसियों के लिए ये मौसम उपग्रह बेहद अहम साबित होगा। मालूम हो कि, इनसैट-3डीएस सैटेलाइट की लॉन्चिंग शनिवार शाम 5.35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से की गई.