SHRI KRISHNA JANMASHTAMI:इस्कॉन मंदिर के लड्डू गोपाल चखेंगे चाउमीन, पास्ता से लेकर ढोकला तक, देखिए कहां होता है कान्हा के बालू स्वरूप का अभिषेक
लखनऊ/कानपुर। इस बार पूरे भारत में एक ही दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाने का तैयारी चल रही है। इसलिए 30 अगस्त के लिए देश भर के कृष्ण मंदिर सजधज कर तैयार हो गए हैं। न केवल देश बल्कि विदेश में भी भगवान श्रीकृष्ण की अद्भुत लीला का बखान व प्रचार-प्रसार करने वाला मंदिर इस्कॉन भी 30 को ही इस पर्व को मना रहा है और इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कान्हा जी को एक हजार आठ प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। जिसमें साउथ इंडियन से लेकर कांन्टिनेन्टल तक शामिल किया गया है। मतलब लड्डू गोपाल घी के लड्डू तो चखेंगे ही साथ ही चाउमीन, पास्ता से लेकर ढोकला आदि तक भी खाएंगे।
कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष की तरह इस बार भी ऑनलाइन माध्यम से ही भक्त पूजा और भोग आरती के दर्शन कर सकेंगे। शाम 6 बजे से ही कार्यक्रम की शुरूआत ऑनलाइन हो जाएगी। कानपुर के इस्कॉन मंदिर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बधाई हो बधाई शुभ घड़ी आई स्पेशल रहेगा। इसी तरह देश भर के अन्य इस्कॉन मंदिरों में भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह मथुरा में भी 30 को ही जन्माष्टमी मनाई जा रही है। बांके बिहारी मंदिर में कोरोना की वजह से भक्तों को प्रसाद नहीं दिया जाएगा। भक्तों की जानकारी के लिए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। केशव देव मंदिर और भागवत भवन में भी इस दिन को लेकर विशेष तैयारी की गई है।
यहां होती है बालू स्वरूप की पूजा
राधा रमण मंदिर के महासचिव ने बताया कि वृंदावन स्थित राधा रमण मंदिर, राधा दामोदर मंदिर और शाह जी मंदिर में चरणामृत वितरण कार्यक्रम महत्वपूर्ण होता है। इसलिए मंदिर के दल गांव वालों से गाय का दूध दही एकत्र करने में जुट गए हैं। यहां भगवान के बालू स्वरूप का अभिषेक किया जाता है। वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में साल में मात्र दो घंटे के लिए प्रभु के दर्शन भक्तों को होते हैं। इसलिए यहां पर मंगला आरती के लिए खास व्यवस्था की गई है। 30 अगस्त की मध्यरात्रि से ही दर्शन शुरू हो जाएंगे। बता दें कि गोवर्धन, नन्दगांव, बरसाना, बलदेव और महाबन स्थित कृष्ण मंदिरों में भी तैयारी पूरी कर ली गई है।
सम्बंधित खबरें
2.सालों बाद बना अष्टमी तिथि और रोहणी नक्षत्र का अद्भुत संयोग, एक ही दिन मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
3.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का सोमवार कनेक्शन: करें ये छह उपाए, बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रमोशन