Israel के PM Benjamin Netanyahu के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

November 21, 2024 by No Comments

Share News

Israel PM Benjamin Netanyahu News: इजरायल के प्रधानमंत्री PM Benjamin Netanyahu (बेंजामिन नेतन्याहू) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. ये अरेस्ट वारंट इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने जारी किया है.

इसी के साथ ही बयान में ये भी कहा गया है कि इसमें पाया गया कि इस बात के ‘उचित आधार’ हैं कि तीनों लोग इजराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए ‘आपराधिक जिम्मेदारी’ लेते हैं. तो दूसरी ओर कोर्ट के इस आदेश को लेकर इजरायल और हमास दोनों ने आरोपों का खंडन किया है.

 

ये भी पढ़ें-Gautam Adani मुश्किल में…घूसकांड के आरोप में अडानी के ख‍िलाफ अरेस्‍ट वारंट, अमेर‍िकी कोर्ट में हुई सुनवाई; जानें कौन हैं सागर अडानी