Israel के PM Benjamin Netanyahu के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Israel PM Benjamin Netanyahu News: इजरायल के प्रधानमंत्री PM Benjamin Netanyahu (बेंजामिन नेतन्याहू) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. ये अरेस्ट वारंट इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने जारी किया है.
Situation in the State of Palestine:#ICC Pre-Trial Chamber I rejects the State of Israel’s challenges to jurisdiction and issues warrants of arrest for Benjamin Netanyahu and Yoav Gallant. Learn more ⤵️ https://t.co/opHUjZG8BL
— Int’l Criminal Court (@IntlCrimCourt) November 21, 2024
इसी के साथ ही बयान में ये भी कहा गया है कि इसमें पाया गया कि इस बात के ‘उचित आधार’ हैं कि तीनों लोग इजराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए ‘आपराधिक जिम्मेदारी’ लेते हैं. तो दूसरी ओर कोर्ट के इस आदेश को लेकर इजरायल और हमास दोनों ने आरोपों का खंडन किया है.