G7 Summit: इटली की महिला PM ने ब्रिटेन से लेकर यूक्रेन तक के प्रमुख को लगाया गले…देखें प्रधानमंत्री मोदी का कैसे किया स्वागत-Video
PM Modi in Italy: लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर इटली में आयोजित G7 Summit में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर इटालियन प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ब्रिटेन से लेकर यूक्रेन तक के प्रमुख का स्वागत गले लगाकर किया लेकिन पीएम मोदी का स्वागत उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्ते करके किया. इस दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तो वहीं G7 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद जहां पीएम मोदी भारत वापस आ गए हैं तो वहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मोदी के साथ ली गई सेल्फी और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस इटली में दो दिन पहले दुनिया के टॉप-7 देशों (अमेरिका, जर्मनी, यूके, फ्रांस, इटली, कनाडा और जापान) के समूह G7 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया जहां पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक से भी मुलाकात की तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति से भी मिले. बता दें कि 14 जून को 50वीं G7 समिट का आयोजन इटली के फसानो शहर में किया गया.
यहां देखें सभी वीडियो