Jammu and Kashmir: 300 फीट गहरी खाई में सेना की गाड़ी गिरने से 5 जवानों की मौत, कई घायल…रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास जवानों को ले जा रहा सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है. इस हादसे में कई जवानों के घायल होने की सूचना है. हालांकि खबर सामने आ रही है कि अभी तक पांच शव बरामद किए गए हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है तो वहीं वाहन में सवार कई अन् सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
STORY | 8 soldiers injured as vehicle falls into gorge in J-K’s Poonch
READ: https://t.co/jTEmNMVEjv pic.twitter.com/lsJAaCj57D
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहन करीब 300 फीट गहरी खाई में गिरा है. हादसे के वक्त इस वाहन में कुल 18 जवान सवार थे, जिनमें 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे, जो लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की तरफ जा रहे थे. फिलहाल आर्मी द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है और जवानों की तलाश जारी है.
व्हाइट नाइट कोर, भारतीय सेना द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की मौत हो गई है तो वहीं घायल जवानों का इलाज कराया जा रहा है. मौके पर बचाव व राहत कार्य जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुंछ के नांगी टेकरी इलाके के पास शाम 5:20 बजे एक तेज मोड़ पर शून्य दृश्यता के कारण भारतीय सेना का वाहन फिसल गया और इस वजह से वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 5 जवान शहीद हो गए हैं और अन्य 12 घायल जवानों का इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर | पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की मौत हो गई।
बचाव अभियान जारी है और घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है: व्हाइट नाइट कोर, भारतीय सेना pic.twitter.com/W57GKrBFBv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2024
कश्मीर में पड़ रही जोरदार ठंड
मालूम हो कि इन दिनों जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लगातार शीत लहर जारी है. यहां हाल ही में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था और मौसम विभाग द्वारा इसे 33 साल में सबसे अधिक ठंडी रात बताया गया. यहां पर बार-बार अघोषित बिजली कटौती भी की जा रही है जिसकी वजह से ठंड से बचाने वाले बिजली के आधुनिक उपकरण भी काम नहीं कर रहे हैं और लोग ठिठुरन से परेशान हैं. घाटी के कई इलाकों का तापमान शून्य से नीचे जा रहा है. ऐसे में कई बार ठंड बढ़ने और अघोषित बिजली कटौती की वजह से भी रोड एक्सीडेंट की वजह बन रह हैं, क्योंकि कई बार चालक को ठंड की वजह से विजन क्लीयर नहीं हो पाता और वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं. फिलहाल कश्मीर में लोग ठंड से बचाव के लिए पारंपरिक तरीके अपना रहे हैं तो वहीं 40 दिनों का चिल्ला जाड़ा शुरू होने के कारण इंसानों से लेकर जीव-जंतु और जानवर भी परेशान हैं. (photo credit @manishindiatv)