Jammu and Kashmir Terrorist Attack: बजरंग दल ने लखनऊ में फूंका इस्लामिक आतंकवाद का पुतला

June 13, 2024 by No Comments

Share News

Jammu and Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया गया जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए.

इस घटना के विरोध में राजधानी लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद व युवा इकाई बजरंग दल द्वारा हमले के विरोध में परिवर्तन चौक पर बड़ा प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला दहन किया. महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी स्थानीय प्रशासन को दिया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कन्हैयालाल ने अपने वक्तव्य में बताया संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है इस दुस्साहस से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है।

जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है ,हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। प्रदर्शन में मौजूद विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह ने कहा देश की तीसरी बार पुनः एनडीए सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। प्रदर्शन का संचालन कर रहे विभाग मंत्री योगेश एवं बजरंग दल के विभाग सहसंयोजक ने कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए
इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार को निर्णायक एवं कठोर कदम उठाने होंगे तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से कार्यवाही होनी चाहिए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सह मंत्री नीरज विशेष संपर्क में रविंद्र नाथ सहित लखनऊ विभाग के सभी जिलों के मंत्री,संयोजक एवं अन्य बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे.