Jaya Kishori: कथावाचक जया किशोरी की ये कैसी तस्वीर हो गई वायरल, लोग करने लगे भद्दी टिप्पणी…जानें क्या है पूरी सच्चाई?-Video

December 10, 2024 by No Comments

Share News

Jaya Kishori: कथा वाचक जया किशोरी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. कभी वह अपने Christian DIOR वाले बैग को लेकर चर्चा बटोर रही हैं तो वहीं ताजा बहस उनकी एक तस्वीर पर छिड़ी हुई है. उनकी इस तस्वीर को लेकर लोग तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं और उनको मॉडल कह रहे हैं. यही नहीं बहुत से लोग तो उनको धर्म के नाम पर लोगों को ठगने वाली भी बता रहे हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल अनेक पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि कथित तौर पर कथावाचक जया किशोरी लाल रंग की ड्रेस पहने हैं और मॉडलिंग कर रही हैं. कुछ लोग तो ये भी सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या वो पहले मॉडलिंग करती थीं? तो वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि क्या उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी है? इस तस्वीर के वायरल होने के बाद उनके प्रशंसकों को काफी ठेस पहुंची है और उनको बदनाम किए जाने की साजिश बता रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जया किशोरी का विरोध कर रहे हैं और उनको धर्म के नाम पर लूटने तक का आरोप लगा रहे हैं.

KRK (@kamaalrkhan) जो कि एक एक्टर व फिल्म समीक्षक है ने सोशल मीडिया एक्स पर जया किशोरी की फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि ये उस वक़्त का photo है जब madam फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर madam को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है! फिलहाल इस पोस्ट की जमकर आलोचना की जा रही है. एक यूजर ने लिखा….जया किशोरी जी को बदनाम करने में नफरती चिंटू पूरा जोर लगा रहे हैं. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा…हिंदू धर्म का प्रचार कर रही हो या फिर अपना. एक दूसरे यूजर ने लिखा…हे भगवान ये सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है मैं अंधा हूं.

Jaya Kishori viral pic

जया किशोरी की वायरल फोटो

सच हो सकती है ये बात

फिलहाल इस तस्वीर को लेकर जया किशोरी की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है तो वहीं इस तस्वीर को किसी ऑफिशियल अकाउंट से शेयर नहीं किया गया है. दूसरी बात तस्वीर को देखकर ये साफ होता है कि इसे एआई के माध्यम से बनाया गया है और ये तस्वीर फर्जी भी बताई जा रही है. दरअसल जांच में पाया गया कि वायरल तस्वीर में जया किशोरी के एक हाथ में छह उंगलियां दिखाई दे रही हैं, जबकि असल में उनके हाथों में पांच उंगलियां हैं। तो वहीं उनके गले की माला हवा में लटकी हुई नजर आ रही है। इससे साफ होता है कि किसी अन्य मॉडल की तस्वीर से छेड़छाड़ कर जया किशोरी का चेहरा लगा दिया गया है. फिलहाल इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ी हुई है तो वहीं समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो इस नई तकनीकि को लेकर चिंतित भी है.

लोगों की बढ़ी चिंता

इस वायरल फोटो के बाद एआई जनरेटेड कंटेट के गलत इस्तेमाल की समस्या एक बार फिर से सामने आई है और सोशल मीडिया पर किसी भी जानकारी को बिना वेरिफाई किए शेयर करने से गलतफहमियां फैला सकती हैं। तो वहीं किसी भी तस्वीर या वीडियो को शेयर करने से पहले उसे वेरिफाई करना बेहद जरूरी हो गया है। इसी के साथ ही ये भी सवाल खड़े होते हैं कि इस तरह तो किसी की भी तस्वीर को बनाकर उसे बदनाम किया जा सकता है. ऐसे में अब तो महिलाएं अपनी व अपने परिवार की तस्वीरों को फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करने से डरेंगी.

जानें क्या था बैग वाला विवाद?

बता दें कि हाल ही में जया किशोर दो लाख वाले Christian DIOR ब्रांड के बैग के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी. लोगों ने उन पर आरोप लगाया था कि जिस ब्रांड का बैग लेकर वो चल रही है असल में इस बैग को बनाने के लिए गाय की खाल का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि जया किशोरी ने इस विवाद पर खुद ही चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि उनका बैग एक कस्टमाइज बैग है. इसमें कहीं भी लेदर का इस्तेमाल नहीं हुआ है. तो वहीं इससे बहुत पहले जया किशोरी की शादी बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से किए जाने का भी दावा किया गया था. हालांकि ये भी दावा झूठा ही साबित हुआ था.

ये भी पढ़ें-कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना मेरी अस्थियां…24 पन्नों के सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का Video बनाकर AI इंजीनियर ने की आत्महत्या; पत्नी से लेकर जज तक पर लगाए गंभीर आरोप