कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना मेरी अस्थियां…24 पन्नों के सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का Video बनाकर AI इंजीनियर ने की आत्महत्या; पत्नी से लेकर जज तक पर लगाए गंभीर आरोप
Bengaluru: सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के 34 साल के AI इंजीनियर अतुल सुभाष का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. करीब डेढ़ घंटे का वीडियो बनाने के साथ ही उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखने के बाद आत्महत्या कर ली है. उन्होंने पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाया है. इसी के साथ ही जज पर भी आरोप लगाए हैं. फिलहाल मृतक के भाई की शिकायत के बाद उसकी पत्नी और रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतुल सुभाष मूल रूप से यूपी के रहने वाले थे. घटना को लेकर पुलिस ने मीडिया को दिए बयान में बताया है कि बेंगलुरु में एक निजी फर्म में अतुल सुभाष काम करते थे. वह बेंगलुरू (Bengaluru) के मंजूनाथ लेआउट इलाके में रहते थे और यहीं पर यानी अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. करीब 24 पन्नों का सुसाइड नोट अतुल ने छोड़ा है. इसमें से चार हाथ से लिखा हुआ और 20 टाइप किए गए पन्ने शामिल हैं.
Had Tears in My Eyes while listening to Him, the pain he goes through for last 5 years is unbearable 💔#JusticeisDue #JusticeforAtulSubhash pic.twitter.com/n0kiw7tfAq https://t.co/96F3enaT6K
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 10, 2024
सुसाइड नोट में उन्होंने “न्याय मिलना चाहिए” की बात लिखी है. इसी के साथ ही अपनी आत्महत्या का दोषी अपनी पत्नी और उसकी मां, भाई और चाचा को बताया है. इसके अलावा इन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है. इसी के साथ ही सुसाइड नोट में चार साल के बेटे को गुजारा भत्ता वसूलने का हथियार बनाने का दावा किया गया है. तो वहीं अतुल की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस जुटी जांच में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष के भाई ने इस मामले में शिकायत करते हुए पुलिस से कहा है कि “पत्नी और उसके परिवार ने सुभाष के खिलाफ झूठे मामले गढ़े हैं और इन मामलों के लिए 3 करोड़ रुपये का समझौता मांगा है.” तो वहीं सुभाष ने 24 पन्नों का नोट कई लोगों को ईमेल के ज़रिए भेजा, उसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया, जिससे वह जुड़ा हुआ था. फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने इस पूरे मामले पर सुभाष की पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जज पर लगाए ये गंभीर आरोप
सुसाइड करने से पहले सुभाष ने सुसाइड नोट में लिखा है कि गाड़ी की चाबियां, पूरे हो गए और बचे हुए काम की लिस्ट जैसी जानकारियां अलमारी में रख दीं. इसके अलावा सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती टांगी जिस पर लिखा था, “न्याय मिलना चाहिए.” इसी के साथ ही अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
सुसाइड नोट में लिखी ये दुखद बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सुभाष को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह जो पैसा कमाते हैं, उससे उनके दुश्मन मजबूत हो रहे हैं. सुभाष ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पहले से ही अपनी पत्नी को 40,000 रुपये महीने का गुजारा भत्ता दे रहा था, जबकि उसकी पत्नी खुद एक्सेंचर में काम करती थीं और आर्थिक रूप से सक्षम थी. नोट की मानें तो सुभाष की पत्नी उनसे भरण-पोषण के रूप में 2 लाख रुपये प्रति माह की मांग की जा रही थी. इसी के साथ ही नोट में सुभाष ने लिखा कि मैं अपने सैलरी पर जो टैक्स देता हूं, उससे पुलिस और कानूनी व्यवस्था को मुझे और मेरे परिवार को परेशान करने में मदद मिल रही है. तो वहीं वायरल वीडियो में वह सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से भी न्याय मांगते हुए दिख रहे हैं. इसी के साथ ही ये भी कह रहे हैं कि अगर दोषियों को सजा नहीं मिलती है तो उनकी अस्थियों को कोर्ट के सामने गटर में बहा देना. ये दर्द भरा वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-मंच पर ही आदिल मोहम्मद ने अभिनेत्री प्रियंका की ‘फाड़’ दी ड्रेस! वायरल Video देख भड़के लोग