Jyotiraditya Scindia In Ayodhya: चुनाव नतीजे आने से पहले रामलला के चरणों में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीत का किया दावा, देखें वीडियो और तस्वीरें

December 2, 2023 by No Comments

Share News

Jyotiraditya Scindia In Ayodhya: मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 दिसम्बर को घोषित होंगे और राजनीतिक दलों में जीत लेकर धड़कनें बढ़ी हुई हैं तो वहीं कुछ धड़कनें तो एक्जिट पोल ने भी बढ़ा दी है. इसी बीच चुनाव परिणाम घोषित होने से एक दिन पहले यानी शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) प्रभु रामलला के चरणों में पहुंचे हैं. वह आज अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह भी मौजूद रहे. तो वहीं हनुमान गढ़ी के बाद सभी नेता राम मंदिर भी पहुंचे. यहां रामलला के दर्शन करने के बाद निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

अयोध्या आने से पहले ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की जीत का दावा किया कि, “हमें पूरा विश्वास है कि कल की मतगणना में बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे.” बता दें कि बीते दिनों पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं और मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसम्बर को घोषित होंगे. तो वहीं मिजोरम का चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित होगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीत की कामना से भगवान श्रीराम से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दर्शन पूजन के बाद निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण भी पहुंचे. बता दें कि इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में जारी है और जल्द ही उड़ानें शुरू होने की संभावना है. 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले घरेलू उड़ाने शुरू कराने को लेकर कार्य दिन-रात जारी है. इस सम्बंध में एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने मीडिया को बताया कि एयरपोर्ट पर रनवे और पार्किंग बनकर तैयार हो गया है. बिल्डिंग का काम चल रहा है. जल्द ही लाइसेंस मिलने के साथ उड़ानें शुरू हो जाएगी.

एक्जिट पोल के नतीजों ने बढ़ाई धड़कनें
चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के साथ कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी है और दोनों ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. तो वहीं एक्जिट पोल ने सभी राजनीतिक दलों की धड़कने बढ़ा रखी हैं. मध्य प्रदेश के एक्जिट पोल में कांटे की टक्कर बताई जा रही है. तो वहीं एबीपी सी वोटर के एक्जिट पोल में कांग्रेस को एमपी में 230 में से 113-137 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. जबकि बीजेपी को 88-112 सीटें और अन्य को 2-8 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

यहां देखें वीडियो