Kanpur: कचहरी के पास खुलेआम ट्रैफिक सिपाही और हवलदार को जमकर पीटा, अधिवक्ताओं पर आरोप, वीडियो वायरल

November 1, 2022 by No Comments

Share News

कानपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग ट्रैफिक सिपाही और हवलदार को पीटते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं भीड़ पूरी घटना देख रही है। भीड़ में से ही किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। बताया जा रहा है कि मारपीट अधिवक्ताओं ने की है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ और यही विवाद इतना बढ़ गया कि बात मार-पिटाई तक पहुंच गई। मारपीट करने वाले अधिवक्ता बताए जा रहे हैं। इसी के साथ यह भी जानकारी सामने आई है कि यह घटना कानपुर कचहरी के पास हुई है, जहां सरेआम होमगार्ड और ट्रैफिक सिपाही से मारपीट की गई है। इस सम्बंध में JCP आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, कि FIR लिख ली गई है। मारपीट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।

यहां देखें वीडियो