Kanpur DIOS कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे शिक्षक, ये लंबित मांगें जल्द पूरी न होने पर प्रदर्शन उग्र करने की दी चेतावनी
Kanpur News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट की जिला कार्यकारणी एवं समस्याओं से त्रस्त शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर कार्यालय (DIOS) के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है. प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं जैसे 60 से 62 वर्षीय विकल्प स्वीकृत, पेंशन – फंड का भुगतान, चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान, एनपीएस से सेवानिवृत्ति शिक्षकों की पेंशन भुगतान, जीएनके इंटर कॉलेज व बिल्हौर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य (विभाग द्वारा मान्य) के कार्य न लिया जाना, व्यवसायिक शिक्षकों के मानदेय का भुगतान न होना आदि लंबे समय से निस्तारित नहीं की जा रही है। इसलिए अनिश्चितकालीन धरने पर शिक्षकों को बैठना पड़ा।
जिला महामंत्री राहुल कुमार मिश्रा ने चेताया कि यदि समस्याओं का समाधान आज नहीं होता है तो आंदोलन और उग्र कर दिया जाएगा। धरने में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री बृजभूषण मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह लल्ला, मंडल अध्यक्ष आरसी पांडे, जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, चंद्रदीप यादव, राकेश भारद्वाज, प्रेमचंद त्रिपाठी, चित्रांशी सिंह, आफताब अंसारी, निजामुल हक, संतोष दिक्षित, महक सिंह, दूधनाथ, धीरेंद्र मिश्रा, देवकीनंदन सिंह, महेंद्र कुमार, अनुराग कटियार, बंशीधर, रोहित कनौजिया, शेखर चौधरी, संत कुमार दीक्षित, समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।