आंगनबाड़ी केंद्रों में इसलिए सौंपी जाती है महिलाओं को जिम्मेदारी…जानें क्या बोलीं विधायक नीलमा कटियार
Kanpur: प्री प्राइमरी विद्यालय एव बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से “हमारा आँगन हमारे उत्सव” जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ बी एन एस डी शिक्षा निकेतन में विधायक नीलमा कटियार द्वारा माँ के चरणों मे दीप प्रज्वलित करके किया गया.
इस मौके पर उन्होंने सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि आंगनवाडी केंद्रो में महिलाओं को लगाया जाता है पुरुषों को क्यों नही लगाया जाता, इससे सरकार कि मंशा साफ होती है कि महिलाओं में संवेदनशीलता अधिक होती है. महिलाओं में बहुत कुछ सँभालने की क्षमता होती है.
बच्चों को पढ़ाने से लेकर पोषण तक को संभालना महिला कार्यकत्री बड़े ही लगाव से अच्छी तरह कर लेती है। बच्चे वो नही करते जो हम कहते है बच्चे वो करते है जो हम करते है इसलिए हमारी बहनों व शिक्षकों की बड़ी जिम्मेदारी है जो हम करेंगे बच्चे वही करेंगे।
इस मौके पर एडी बेसिक राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे 90 प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्र बेसिक स्कूलों में ही संचालित हो रहे है. आगे विभाग जो भी आंगनवाड़ी केंद्र बना रहा है वो प्राथमिक विद्यालयों के कैम्पस में बन रहे हैं. सरकार अनुदेशको की भर्ती करने जा रहे हैं जिनका कार्य प्री प्राइमरी के बच्चों के साथ रहकर उनको ऐसा तैयार करे कि जब बच्चा कक्षा1 में जाये तो बच्चे को स्कूल जाने के नाम पर भय न लगे।
उत्सव कार्यक्रम में प्रत्येक 11 नोडल संकुल शिक्षक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर,शिक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 22 निपुण प्री-प्राइमरी बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीएसए सुरजीत सिंह,दुर्गेश प्रताप सिंह,ब्रजमोहन सिंह,शालिनी गुप्ता, प्रबोध प्रताप सिंह,राजेश यादव,अलका गुप्ता,सोनिया मल्होत्रा,रेनू वर्मा,सारिका शुक्ला,वंदना मिश्रा,विशाल यादव आदि लोग रहे।
ये भी पढ़ें-Solar Eclipse-2025: साल का पहला सूर्यग्रहण 29 मार्च को…अपने मोबाइल-टैबलेट में इस तरह देखें LIVE