अब काशी विद्यापीठ और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र मिलकर कर सकेंगे शोध कार्य…संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे कुलपति प्रो. आलोक राय
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने शनिवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का भ्रमण कर पुस्तकालय और उसके परिसर का भ्रमण किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आचार्यों और पुस्तकालय के अधिकारियों को लखनऊ विश्वविद्यालय आने का न्योता भी दिया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के इस प्रतिनिधिमंडल ने हस्तलिखित पुस्तकालय भवन में पांडुलिपियां देखी और उनके प्रबंधन पर चर्चा की। 1623 की रखी शेक्सपियर कृत पुस्तक एवं भारत के संविधान की प्रति भी देखी। साथ ही कल्हण की राजतरंगिणी और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से 1866 से प्रकाशित पंडित पत्रिका पर चर्चा भी की।
इसके साथ ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच शनिवार को शैक्षणिक समझौता हुआ। इस MoU से दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र मिलकर शोध कर सकेंगे। साथ ही अन्य सुविधाओं का भी आदान-प्रदान भी होगा। शैक्षणिक समझौते पत्र पर विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय और समाज कार्य विभाग, काशी विद्या पीठ के विभागाध्यक्षों ने भी एक MoU पर हस्ताक्षर किए।
इस प्रतिनिधिमंडल ने बनारस हिन्दू काशी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर, केंद्रीय पुस्तकालय और विभिन्न छात्रावासों का भी भ्रमण किया। इस प्रतिनिधिमंडल में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो वी के शर्मा, समाज कार्य विभाग के हेड प्रो राकेश द्विवेदी, प्रो डी के सिंह, निदेशक आई क्यू ए सी प्रो संगीता साहू, मानद लाइब्रेरियन टैगोर पुस्तकालय प्रो केया पांडेय, मुख्य अभिरक्षक प्रो अनूप सिंह और अन्य शिक्षक सम्मिलित थे।
ये भी पढ़ें-Vastu Tips: नए साल पर कैलेंडर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, बंद हो सकते हैं तरक्की के रास्ते