अभिनेत्री कट्रीना कैफ ने कर्नाटक के मंदिर में की सर्प संस्कार पूजा…जानें कब और क्यों किया जाता है ये अनुष्ठान-Video

March 12, 2025 by No Comments

Share News

Katrina Kaif: हिंदी फिल्मों की हॉट अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली अभिनेत्री कट्रीना कैफ ने जबसे अभिनेता विक्की कौशल से शादी की है तब से वह लगातार सनातन धर्म के सभी अनुष्ठानों को करती नजर आ रही हैं. जिस तरह से हिंदू महिलाएं सिंदूर और बिंदी लगाती हैं उसी तरह से कट्रीना कैफ भी तीज-त्योहारों पर सिंदूर लगाए दिखाई देती हैं.

हाल ही में कट्रीना कैफ ने प्रयागराज में महाकुंभ में भी हिस्सा लिया था और त्रिवेणी संगम में गंगा स्नान भी किया था. इसी के साथ ही परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। तो वहीं अब उनको लेकर ताजा खबर सामने आई है कि उन्होंने अब कनार्टक के श्री कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर में सर्प संस्कार पूजा की है. पूजा के लिए अभिनेत्री मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरी थीं.

जानें क्यों की जाती है ये पूजा?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंदिर अधिकारियों ने बताया कि कट्रीना अपने दोस्तों के साथ आज मंदिर पहुंचीं और वहां पर उन्होंने सर्प संस्कार पूजा की, जो आमतौर पर किसी की संपत्ति पर या फिर किसी के पूर्वजों द्वारा नाग देवता की मृत्यु के प्रायश्चित के रूप में की जाती है।

जानें कितने दिन की होती है ये पूजा

मंदिर अधिकारियों ने बताया कि सर्प संस्कार पूजा करीब दो दिनों की होती है. यह पूजा मंगलवार यानी 11 मार्च को शुरू हुई थी और ये पूजा दूसरे दिन यानी आज बुधवार तक जारी रही. यह पूजा लगभग चार से पांच घंटे तक चलती है।

जानें क्या है सर्प संस्कार पूजा?

मान्यता है कि सर्प दोष वाले लोग सर्प संस्कार की पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सर्प दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं वो इस मंदिर में सर्प संस्कार की पूजा कराते हैं. मालूम हो कि ये पूजा केवल दिन में होती है और शाम को कोई विशेष पूजा नहीं की जाती है। दो दिन में ये पूजा सम्पन्न होती है.

ये भी पढ़ें-Lunar Eclipse: होली पर पड़ रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण…गर्भवती महिलाएं करें ये काम; ग्रहण के बाद दान करें ये वस्तुएं