Lunar Eclipse: होली पर पड़ रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण…गर्भवती महिलाएं करें ये काम; ग्रहण के बाद दान करें ये वस्तुएं
Lunar Eclipse on Holi: फाल्गुन की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी कल 13 मार्च को जहां होलिका दहन है तो वहीं पूर्णिमा लगातार 14 मार्च को भी होने के कारण रंगों की होली 15 मार्च यानी प्रतिपदा को खेली जाएगी तो वहीं इस बार 14 मार्च को साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण पड़ रहा है. हालांकि ये चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसीलिए भारत में सूतक भी मान्य नहीं होगा फिर भी आचार्य गर्भवती महिलाओं को खुले आकाश के नीचे न निकलने की सलाह दे रहे हैं.
उज्जैन के आचार्य कमलकांत कुलकर्णी बताते हैं कि 14 मार्च को पड़ने वाला चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखेगा ये केवल विदेशों में दिखेगा. दरअसल भारतीय समय के अनुसार चंद्रग्रहण सुबह 9 बजकर 29 मिनट से लग रहा है जो कि दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. हालांकि इस दौरान नित्य कर्म कर सकते हैं लेकिन पूजन अगर चंद्रग्रहण से पहले या फिर बाद में करें तो अधिक श्रेष्ठकर रहेगा.
आचार्य कुलकर्णी कहते हैं कि ये सही है कि भारत में चंद्रग्रहण नहीं दिखेगा लेकिन फिर भी गर्भवती महिलाएं अगर इस दौरान खुले आकाश के नीचे न निकलें तो अच्छा रहेगा. इसी के साथ ही सिलाई, कटाई व चाकू से सब्जी काटना यानी धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. इस दौरान सुंदरकांड का पाठ, देवी पाठ या फिर जप किया जा सकता
दान करें ये वस्तुएं
आचार्य बताते हैं कि बेशक भारत में ग्रहण दिखाई नहीं देगा क्योंकि ये भारत में जब दिन होगा तब चंद्रग्रहण लगेगा यानी जिन देशों में रात होगी वहां पर ग्रहण दिखाई देगा लेकिन फिर भी इस ग्रहण का असर हमारे जीवन में कहीं न कहीं जरूर पड़ेगा. इसलिए ग्रहण के समाप्त होने के बाद स्ना करें और गेहूं, नमक व कोयला आदि दान करें. ये ग्रहण सिंह, कन्या व तुला राशि के लिए हानिकारक है.
DISCLAIMER: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)
ये भी पढ़ें-Holika Dahan 2025: दहन से पहले इन चीजों से करें होलिका की पूजा…देखें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट