Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के होने वाले CM भजन लाल शर्मा की जानें पूरी कहानी, पहली बार विधायक बनते ही चमकी किस्मत, संघ से है पुराना नाता, देखें वीडियो
Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जिनको अभी कुछ ही वक्त पहले तक कोई नहीं जानता था, लेकिन अब उनको सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर सर्च किया जा रहा है. सांगानेर सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनते ही उनकी किस्मत चमक गई और वह सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जा बैठे हैं. जहां भाजपा ने मध्य प्रदेश में यादव कार्ड खेला तो वहीं राजस्थान में ब्राह्मण कार्ड खेलकर चौतरफा बैटिंग कर रही है. बता दें कि उन्होंने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी। विधायक दल की बैठक से पहले हुए फोटा सेशन में वे चौथी पंक्ति में बैठे थे। कुछ देर भाजपा ने उनका नाम प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के लिए घोषित कर दिया।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, भजन लाल शर्मा सामान्य वर्ग से हैं। संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। लंबे समय से वे संघ से जुड़े हुए हैं। साथ पार्टी में भी उनकी अच्छी पकड़ है। उनकी उम्र 55 साल है और वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं। शर्मा मूलरूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। लेकिन, पार्टी ने उन्हें जयपुर जिले की सांगनेर विधानसभा सीट से पहली बार टिकट दिया था। जहां से जीत दर्ज कर वे विधायक बने हैं।
दस साल से प्रदेश के हैं महामंत्री
बता दें कि भजन लाल शर्मा दस साल से भाजपा प्रदेश महामंत्री हैं। इससे पहले पहले यह मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2003 में भरतपुर की नबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन छज हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं 2018 में शर्मा ने भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया था , लेकिन वह डटे रहे और इस बार उनकी किस्मत चमक गई.