Lok Sabha Election 2024: चुनाव चिह्न की सूची से बाहर हुआ बुलडोजर….बढ़ा दी गई चूड़ियां और रोड रोलर, देखें कौन-कौन से हैं इस लोकसभा चुनाव के चुनावी निशान
Lok Sabha Election 2024 Election Symbols: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों को दिए जाने वाले चुनाव चिह्न की सूची में से बुलडोजर को बाहर कर दिया है लेकिन रोड रोलर बढ़ा दिया गया है. हालांकि बुलडोजर को बाहर किए जाने की कोई बड़ी वजह नहीं बताई गई है लेकिन कहा जा रहा है कि हाल के कुछ सालों में बुलडोजर एक विशेष राजनीति दल की पहचान बन चुका है. इसी वजह से इसको हटा दिया गया है और शृंगार के कई सामान, बच्चों के खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित तमाम निशानों को चुनावी सिम्बल के रूप में शामिल किया गया है.
इसकी सूची चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है जिसमें जूता, चप्पल और जुराब, चूड़ियां, मोती का हार, कान की बाली, अंगूठी को भी जोड़ा गया है और इस तरह से कुल 190 चुनाव चिह्न शामिल किे गए हैं. बरेली के उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशियों को इसी सूची में से कोई चुनाव चिह्न मिलेगा।
सूची में शामिल किया गया है इन चीजों को भी
शिमला मिर्च, फूलगोभी, नारियल फार्म, अदरक, सेब, फलों की टोकरी, बिस्कुट, डबल रोटी, केक, मूंगफली, मटर अंगूर, हरी मिर्च, आइसक्रीम, कटहल, भिंडी, नूडल्स, सूची में हैं। अखरोट, तरबूज भी चुनाव चिह्न की सूची में शामिल हैं। स्कूल का बस्ता, टॉफियां, लूडो, लंच बॉक्स, पेन स्टैंड, बेबी वॉकर, कैरम बोर्ड, शतरंज बोर्ड, कलर ट्रे ब्रश, हाथ गाड़ी, पेंसिल बॉक्स, शार्पनर भी चुनाव चिह्न के रूप में प्रयोग किए जाएंगे। हारमोनियम, सितार, बांसुरी, वायलिन को भी सुची में शामिल किया गया है.
सूची में ये भी शामिल
हाथ से चलने वाली चक्की, डोली, टाइपराइटर, चारपाई, कुआं, टॉर्च, स्लेट, टेलीफोन, मूसल खरल, ब्लैक बोर्ड, चिमनी, कलम की निब, ग्रामोफोन, लेटर बॉक्स के साथ ही आधुनिक चीजों को भी शामिल किया है. हालांकि मोबाइल फोन को हटा दिया गया है लेकिन कैल्कुलेटर,एयर कंडीशनर, लैपटॉप, कंप्यूटर, माउस, स्पैनर, स्टेपलर, स्टेथोस्कोप, एक्सटेंशन बोर्ड, माइक, मिक्सी, सीसी कैमरा, ड्रिल मशीन, वैक्युम क्लीनर, पेन ड्राइव, ब्रेड टोस्टर, रिमोट, स्विच बोर्ड, सिरिंज, फ्राइंग पैन, हेडफोन, हेलमेट, रोबोट, रूम कूलर, हीटर सहित तमाम घरेलू चीजों को शामिल किया गया है.
इसी के साथ ही साइकिल पंप, दूरबीन, आदमी व पालयुक्त नौका, अलमारी, ऑटो-रिक्शा, गुब्बारा, बल्ला, बल्लेबाज, बेल्ट, बेंच, बक्सा, ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, डीजल पंप, डिश एंटीना, डोली, गैस सिलिंडर, गैस का चूल्हा, प्रेस, केतली, किचन सिंक, कड़ाही, पेट्रोल पंप, फोन चार्जर, प्रेशर कुकर, पंचिंग मशीन, आरी, कैंची, सिलाई मशीन, पानी का जहाज, साबुनदानी, सोफा, झूला, मेज, टेलीविजन, ट्यूब लाइट आदि को भी चुनावी निशान में शामिल किया गया है. इनमे से ही निशान निर्दलीय प्रत्याशियों को दिए जाएंगे.