Lok Sabha Election 2024: कहीं अकेले तो कहीं अपने दुल्हे के साथ दुल्हनों ने डाला वोट, मणिपुर में चली गोलियां, दुनिया की सबसे छोटी लड़की और 102 साल की महिला ने भी किया मतदान, Video

April 19, 2024 by No Comments

Share News

Lok Sabha Election-2024 First Phase Voting: आज यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को देश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर पहले चरण की वोटिंग हुई. इस दौरान देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव हुए. सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था तो वहीं शाम को 6 बजे मतदान समाप्त हुआ है. इस दौरान मतदान केंद्रों पर नवविवाहित जोड़े आकर्षण का केंद्र रहें. यूपी से लेकर उत्तराखंड तक कई दुल्हनों ने शादी के दौरान वोट डाला. इस मौके पर कहीं पर दुल्हन अकेले ही पहुंची तो कहीं अपने दुल्हे के साथ में.

वहीं मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई. इंफाल ईस्ट के थोंगजू के एक बूथ पर EVM में तोड़फोड़ की गई. इस घटना में तीन लोग घायल हुए. तो वहीं मणिपुर के इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाकर हंगामा किया. इसी के बाद मतदान रोक दिया गया है. मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया है. इसको लेकर इंफाल पूर्वी डीसी ने मीडिया को जानकारी दी तो वहीं मतदान अधिकारी ने बताया कि लोगों द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाने पर हुए हंगामे के बाद कुल 5 बूथों पर मतदान रोक दिया गया है, जिनमें से 2 पूर्वी इंफाल में और 3 पश्चिमी इंफाल में हैं. गौरतलब है कि पहले चरण में मणिपुर की दो सीटों- इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर सीट पर मतदान हुआ.

Lok Sabha Election-2024 First Phase Voting
Lok Sabha Election-2024 First Phase Voting
डिटेल सोशल मीडिया-ये डिटेल शाम 5 बजे तक की है

आउटर सीट के हिंसा प्रभावित इलाकों के कुछ बूथ पर 26 अप्रैल को भी वोट पड़ेंगे. कूकी समुदाय ने यहां पहले ही चुनाव का बहिष्कार कर दिया था. मालूम हो कि मणिपुर में पिछले साल 3 मई से कूकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर लगातार हिंसा जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है. 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा करीब 65 हजार से अधिक लोग अपना घर छोड़कर किसी अन्य शहर की ओर रुख कर चुके हैं.

यहां देखें सभी वीडियो