LUCKNOW: एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन टर्मिनल में लगी भीषण आग, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू, देखें कितने दमकल वाहनों और कर्मचारियों की लेनी पड़ी मदद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पर बन रहे नए टर्मिनल पर रविवार दोपहर आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग इतनी बड़ी थी कि धुआं 2 किलोमीटर तक नजर आ रहा था। आनन-फानन में उपस्थित लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया तो वहां से तत्काल तीन दमकल वाहन पहुंच गए और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस मामले में क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव ने बताया कि एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन टर्मिनल रविवार की दोपहर अचानक आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल तीन दमकल वाहनों के साथ करीब डेढ़ दर्जन अग्निशमन दस्ता के कर्मचारियों पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग टर्मिनल के ऊपरी छत के गर्मी को नीचे आने से रोकने के लिए बीच में लगाई जाने वाली चादरों के गट्ठरों में लगी थी। जब तक आग पर काबू पाया जाता है तब तक कई गट्ठर आग की चपेट में आने से जल गए। कई गट्ठरों को निर्माणाधीन टर्मिनल में लगे कर्मचारियों और अग्निशमन दस्ते द्वारा आग से सुरक्षित कर लिया गया। फिलहाल आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल टर्मिनल में आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग सका है।
ये खबरें भी पढ़ें-