LU:अब फिल्मों में काम करने का भी हुनर सीखेंगे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र, गोविंदा…देखें पूरी जानकारी
June 13, 2022
No Comments
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अब फिल्मों में काम करने का हुनर भी सीख सकेंगे। इस सम्बंध में विश्वविद्यालय फिल्म निर्माता के साथ सहयोग शुरू करेगा। इस सम्बंध में 13 जून 2022 को निर्मला देवी अरुण कुमार ट्रस्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया, ताकि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों को अनुशासनात्मक रूप से और रचनात्मक अवसर प्रदान किया जा सके। यह इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और स्क्रिप्ट लेखन, संपादन, अभिनय और संगीत में पाठ्यक्रम विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा। अभिनेता गोविंदा के भाई अभिनेता, निर्देशक, निर्माता कीर्ति कुमार दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया।
ये खबरें भी पढ़ें-