IPS अमिताभ ठाकुर फिर से किए गए नजरबंद
लखनऊ। राजधानी की पुलिस ने IPS अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर को फिर से नज़रबंद कर लिया है। इससे पहले उनको 21 अगस्त को नजरबंद किया गया था। ठाकुर का आरोप है कि एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने और 28 व 29 को अयोध्या व गोरखपुर जाने की घोषणा करने के बाद ही उनको हाउस अरेस्ट किया गया है।
View this post on Instagram
उनकी पत्नी ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। इसी के साथ दावा किया कि इससे पहले उन्हें 21 अगस्त 2021 की सुबह 07.00 बजे एसीपी गोमतीनगर ने गोरखपुर में खतरा होने के नाम पर रोक दिया था और पूरे परिवार के साथ उनको नजरबंद कर घर के चारो तरफ भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया था, ताकि वह कहीं से बाहर न निकल सकें। यहाँ तक कि उन्हें मार्निंग वॉक के लिए भी नहीं जाने दिया गया था। इसके बाद 23 अगस्त की दोपहर पूरी पुलिस अचानक इलाका छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद से उनको किसी तरह की सुरक्षा नहीं दी गई। जबकि पुलिस ने जब उन्हें नजरबंद किया था, तब कहा गया था कि उनकी जान को खतरा है, इसीलिए उनके घर के पास इतना पुलिस फोर्स लगाया गया है। 21 अगस्त के बाद एक बार फिर शुक्रवार को उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। अमिताभ ठाकुर ने इस सम्बंध में एक वीडियो भी जारी किया है और कहा है कि 28 व 29 अगस्त को अयोध्या तथा गोरखपुर की यात्रा की घोषणा और एक नई राजनैतिक पार्टी की घोषणा करने के बाद ही उनको दोबारा गोमतीनगर पुलिस ने परिवार सहित नज़रबंद कर दिया है। अमिताभ की पत्नी नूतन ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण तथा असंवैधानिक करार दिया है।