लखनऊ विश्वविद्यालय ने तीन छात्रों का परिसर में प्रवेश किया गया प्रतिबंधित, दिए गए ये निर्देश
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने तीन छात्रों को छात्रत्व से निलम्बित करते हुए विश्वविद्यालय परिसल में प्रवेश के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। तीनों पर विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित लाल बहादुर छात्रावास में 4 मार्च को मारपीट करने का आरोप है। फिलहाल तीनों पर FIR दर्ज हो चुकी है।
गौरतलब है कि 4 मार्च 2022 की रात्रि लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में मारपीट की घटना सामने आई थी। इसके बाद विश्वविद्यालय की शांति-व्यवस्था प्रभावित करने के आरोप में थाना हसनगंज लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई। इसी के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए, शिव कुमार वर्मा पुत्र अरविंद वर्मा, बीकॉम पंचम सेमेस्टर, सलमान खान पुत्र शमशुल हक खान, बीकॉम पंचम सेमेस्टर और अभय कुमार सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह, बीकॉम ऑनर्स पंचम सेमेस्टर को तत्काल प्रभाव से विवेचना की अवधि तक छात्रत्व से निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ तीनों को आवंटित कक्ष का आवंटन निरस्त कर छात्रत्व से संबंधित समस्त सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में पूरी तरह से प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
साथ ही तीनों को आदेश दिया गया है कि इस घटना के संदर्भ में एक सप्ताह के अंदर अपना लिखित स्पष्टीकरण मुख्य कुलानुशासक के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा यह समझा जायेगा कि उन्हें अपने बचाव में कुछ नहीं कहना और तत्पश्चात उनके विरुद्ध अग्रिम अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें-