LUCKNOW UNIVERSITY: बीएड 2021-23 काउन्सिलिंग का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा गत अगस्त महीने में आयोजित की गयी उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2021-23 की काउन्सिलिंग 17 सितम्बर से शुरू हो रही है। इसके लिए शनिवार को शेड्यूल भी जारी कर दिया। इसी के साथ अभ्यर्थियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
इस सम्बंध में प्रो. अमिता बाजपेयी, राज्य-समन्वयक, संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2021-23 ने हाल ही में एक बैठक कर जानकारी दी थी कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 के स्टेट रैंक-धारक अभ्यर्थी, लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.lkouniv.ac.in पर लॉगिन करके (जहाँ से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था), काउन्सिलिंग के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा लें। इसी के साथ ही काउन्सिलिंग शुल्क आदि जमा करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे। साथ ही कहा गया था कि अपनी पसंद का विश्वविद्यालय/महाविद्यालय भी अभ्यर्थी चुन सकते हैं। साथ ही काउंसलिंग संबंधी सभी दिशा निर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अपलोड कर दिए गए थे। इसी क्रम में शनिवार को पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
अन्य खबरें-
2–उत्तर प्रदेश में ओवैसी: अयोध्या को फैजाबाद बोलने पर ओवैसी को भाजपा से मिला करारा जवाब
4-ऊंची तोंद वाले पुलिस कर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, भ्रष्ट पर भी गिरेगी गाज
5-11 सितम्बर को लोक अदालत: एक साल के ई-चालानों का कराने पहुंचें निस्तारण
6-FEAR OF TALIBNA: “मुझे भी तालिबान से डर लगता है…” कहकर महिला टीवी एंकर ने छोड़ा अफगानिस्तान
7-अफगानिस्तान के एक मंत्री ने शुरू किया फूड डिलीवरी का काम, साइकिल से दिखे जर्मनी में