LUCKNOW UNIVERSITY: 17 सितम्बर को होगी बीएड 2021-23 की काउन्सिलिंग, पढ़ें पूरी जानकारी
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा गत अगस्त महीने में आयोजित की गयी उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2021-23 की काउन्सिलिंग की तारीख बुधवार को घोषित कर दी गई। आने वाले 17 सितम्बर को काउंसलिंग प्रस्तावित की गई है।
इस सम्बंध में प्रो. अमिता बाजपेयी, राज्य-समन्वयक, संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2021-23 ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 के स्टेट रैंक-धारक अभ्यर्थी, लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.lkouniv.ac.in पर लॉगिन करके (जहाँ से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था), काउन्सिलिंग के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही इस पर ही अपना काउन्सिलिंग शुल्क व अग्रिम शुल्क जमा करें और अपनी पसंद का विश्वविद्यालय/महाविद्यालय चुन सकते हैं। काउंसलिंग से संबंधी सभी दिशा निर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपनी रैंक के अनुसार काउंसलिंग के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन आफ-कैम्पस काउन्सिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को ये दी गई है सलाह
प्रो. बाजपेयी ने अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा है कि सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व काउंसलिंग के लिए आवंटित सभी अभिलेखों/प्रपत्रों को एकत्र कर लें। साथ ही काउंसलिंग/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय शुल्क की भी व्यवस्था कर लें। यदि किसी अभ्यर्थी के पास अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र अभी तक नहीं उपलब्ध हो सका है तो वे अपने विश्वविद्यालय के कुलसचिव अथवा परीक्षा नियंत्रक से शीघ्र संपर्क कर इसकी व्यवस्था कर लें। अभ्यर्थी “च्वाइस-फिलिंग” प्रक्रिया में विश्वविद्यालय/महाविद्यालय चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के बीएड महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें तथा उन्हें अपनी रूचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भर लें। ताकि वे अपने वांछित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें। अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग प्रक्रिया का सुखद अनुभव प्राप्त हो। इसके लिए काउन्सिलिंग प्रक्रिया को सहज बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
अन्य खबरें-
1-एक नवम्बर से इन स्मार्टफोन पर बंद हो जाएगा WhatsApp, देखें लिस्ट
2-अक्षय कुमार की माता का निधन: ट्वीट कर कहा ‘एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं’