LUCKNOW UNIVERSITY: विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 22 से च्वाइस फिलिंग शुरू, देखिए किस 10 कोर्स की कल होगी ऑनलाइन काउंसलिंग

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university) सत्र 2021-22 की स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए 22 सितम्बर (कल से) को दोपहर से ऑनलाइन काउंसिलग के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू करने जा रहा है। 22 सितम्बर को नीचे दिए गए पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन काउन्सलिंग कराई जाएगी। 

मिली जानकारी के मुताबिक 22 सितम्बर की दोपहर से लेकर 25 सितम्बर तक आनलाइन काउन्सलिंग के तहत अभ्यर्थी को अपनी लागइन आई डी ( जो फार्म भरने के समय से उसे प्राप्त है) का प्रयोग करके कालेज एवं विश्वविद्यालय की च्वाइस फिलिंग अपनी प्रार्थमिकता (Preference) के आधार पर करनी होगी। च्वाइस फिलिंग के लिए सिर्फ़ वही आवेदक योग्य हैं, जिनका नाम ओवरआल ( प्रोविज़नल) मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय ने एक जरूर सूचना जारी करते हुए अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर च्वाइस फिलिंग से सम्बन्धित निर्देश एक बार अवश्य पढ़ लें।

साथ ही च्वाइस फिलिंग के लिए अभ्यर्थी को 200 रूपये एवं एडवांस फ़ीस के रूप में 500 रूपये ( कुल 700 रूपये) जमा करने होंगे। यदि अभ्यर्थी को उसके दिए गये विकल्पों ( च्वाइस) में से कोई भी कॉलेज आवंटित (Allot) नहीं होता है तो एडवांस फीस वापस कर दी जाएगी। यदि अभ्यर्थी को उसके दिए गये विकल्पों में से कॉलेज आवंटित होता है तो यह एडवांस फ़ीस शेष फ़ीस में समायोजित कर दी जाएगी।

इन कोर्सों की काउंसलिंग शुरू हो रही है 22 से 
1.B.Voc.
2.BJMC
3.B.Sc.(Agriculture)
4.B.El.Ed.
5.LL.B.(Integrated Five Year
6.B.C.A.
7.B.B.A.
8.B.F.A./B.V.A.
9.B.Com.(NEP) Four Year
10.B.Com.(Honours)

ये भी पढ़ें-

नरेंद्र गिरी मौत मामला:  हरिद्वार से हिरासत में लिया गया आनन्द गिरी को, पुलिस पुजारी और उनके बेटे से भी कर  रही पूछताछ

पितृपक्ष की पूर्णिमा पर आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस को मिला सुसाइट नोट, विपक्षी दलों ने बोला योगी सरकार पर हमला, देखें वीडियो

नरेंद्र गिरी मौत मामला: बोले कैबिनेट मंत्री-वो आत्महत्या करेंगे, हजम नहीं होता, अपराधी बच नहीं पाएगा, देखें वीडियो

नरेंद्र गिरी मौत मामला: मैं आनन्द गिरी, कान पकड़ के माफी मांगता हूं, देखें गिरफ्तारी के बाद वायरल वीडियो में पूरा विवाद   

महंत नरेंद्र गिरी निधन: नतमस्तक मुख्यमंत्री योगी हुए भावुक, यादें की ताजा कर कहा कुंभ के सफल आयोजन में उनकी रही थी अहम भूमिका, नहीं बचेगा दोषी

अब खेल के मैदान में भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से बदला लेने की बात कही पाकिस्तान ने, देखें वीडियो

लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, धमाकों से दहला इलाका, अग्नि सुरक्षा उपकरण न मिलने पर खड़े हुए सवाल