अब 70 प्रतिशत लोग बनना चाहते हैं उद्यमी, उद्यम शुरू करने से पहले कुछ इस तरह करें अपना आंकलन
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में महिलाओं के हितों और स्वरोजगार की जानकारी देने के लिए एक ई-टॉक का अयोजन किया गया। इस मौके पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें यह निकल कर सामने आया कि अब 70 प्रतिशत लोग उद्यमी बनना चाहते हैं।
बता दें कि SELF (सिमा एंटरप्रेन्योरियल लेडीज फोरम, स्मॉल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की महिला विंग) ने लखनऊ विश्वविद्यालय (महिला अध्ययन संस्थान और मनोविज्ञान विभाग) के सहयोग से दो दिवसीय ई-टॉक का आयोजन किया। पहले दिन शुक्रवार को महिलाओं के लिए वित्तीय स्वतंत्रता पर चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्यवक्ता आरके सक्सेना, वरिष्ठ वित्तीय विशेषज्ञ और राष्ट्रीयकृत बैंक से सेवानिवृत्त वरिष्ठ आधिकारी ने महिलाओं के बीच उद्यमिता और इसके मूल्यांकन क्षेत्र विषय पर बोलते हुए उन्होंने आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने की दिशा में अनुसरण किए जाने वाले अवसरों और मार्ग के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यवसाय शुरू करते समय वैधता पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। उन्होंने विस्तृत RAMP मॉडल, जो कि निवेश पर लाभ, लाभ मूल्यांकन, बाजार की उपलब्धता और संभावित (जोखिम बनाम लाभ मूल्यांकन) है, पर चर्चा की। कार्यशाला में देश भर की भावी महिला उद्यमियों और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया।
उद्यमी बनने को इस तरह करें अपना मूल्यांकन
अवसर का आंकलन करने से पहले स्वयं का आंकलन करना जरूरी है।
खुद का आकलन करने के लिए हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि हमारी रुचि कहां है।
फिर हमें अपने लिए उपलब्ध संसाधनों पर ध्यान देने की जरूरत है।
ऑनलाइन सर्वेक्षण
कार्यक्रम के दौरान एक ऑनलाइन सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया, जिसमें कार्यक्रम में शामिल होने वाले 70% लोग उद्यमी बनना चाहते थे, लेकिन वित्त, बिक्री संवर्धन, विपणन, ग्राहक प्रबंधन और बातचीत की चुनौतियां उनके राह में रोड़ा बन रही थीं। इसी को लेकर कार्यशाला में उनको जानकारी दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. प्रतिभा सिंह रहीं। मुख्य रूप से डीन शिक्षाविद प्रोफेसर राकेश चंद्रा और विभाग मनोविज्ञान और महिला अध्ययन संस्थान से समन्वयक डॉ. अर्चना शुक्ला मौजूद रहीं। सत्र का संचालन सचिव SELF ( महिमा बाजपेयी) ने किया। डॉ. सिंधुजा मिश्रा, अध्यक्ष और विषय विशेषज्ञ, मनोविज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
ये खबरें भी पढ़ें
1-लखनऊ रेंज के 115 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद में हुए तबादले, देखें लिस्ट
5-बीएड ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू: 7,938 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए कराया रजिस्ट्रेशन