Maha Kumbh-2025: रायबरेली से गुजरते समय श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव हो…महाकुंभ को लेकर मंडलायुक्त ने दिए ये आदेश

December 26, 2024 by No Comments

Share News

Maha Kumbh-2025: महाकुंभ-2025 के आयोजन को देखते हुए लखनऊ मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में महाकुंभ आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रशान्त कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

बैठक में लखनऊ से रायबरेली शहर होते हुए प्रयागराज जाने वाले मुख्य मार्गों और चौराहों पर विशेष सजावट के लिए डेकोरेटिव लाइटिंग व साज-सज्जा के सम्बन्ध में विस्तृत योजना पर मंथन किया गया तथा की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि महाकुंभ 2025 का आयोजन न केवल प्रयागराज बल्कि लखनऊ मण्डल के लिये गौरव का क्षण है। यह अवसर शहर का सुंदर और आकर्षक बनाने का है, ताकि श्रद्धालुओं को रायबरेली से गुजरते समय सुखद अनुभव हो।

मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रयागराज जाने वाले मार्गों को चौड़ा कर, फुटपाथों की मरम्मत और निर्माण कार्य सुनिश्चित कराया जाये तथा सड़क में साइनेज बोर्ड लगवाये जाये। सुचारू यातायात हेतु प्रमुख चौराहों में 100 मीटर दूरी को नो एक्टीविटी जोन घोषित किया जाये, वाहनों के खड़े होने के लिये वेडिंग जोन चिन्हित किया जाये, जिससे यातायात प्रभावित न हो तथा यातायात सुचारू रूप से चलता रहें। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिक से अधिक होल्डिंग एरिया सड़क के किनारें विकसित की जाए इसके साथ ही होल्डिंग एरिया का स्थान चिन्हित करते समय यह ध्यान रखा जाये कि उसके आस पास सभी आवश्यक सुविधाये (ईधन, फूड इत्यादि) उप्लब्ध हों।

सड़क से होल्डिंग एरिया जाने हेतु साइनेज लगाये जाये, इसके साथ ही होल्डिंग एरिया में क्या-क्या सुविधायें है इसको भी डिस्प्ले किया जाये। प्रयागराज जाने वाले सभी मार्गा को चिन्हित कराकर मरम्मत कार्य सुनिश्चित कराया जाये, इसके साथ ही यदि कही सुरक्षा की दृष्टि से प्रकाश की आवश्यकता है तो वहां पर लाइट लगवाई जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी एक कार्य योजना बना ली जाये तथा प्रत्येक होल्डिंग एरिया के आस-पास चिकित्सकों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायें तथा आवश्यकता पड़ेन पर किसको कहा पर सम्पर्क करना है कौन सा हास्पिटल नजदीक पड़ेगा, प्रत्येक सरकारी व प्राइवेट आस्पतालों में आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराये जायें।

जनपद में कुम्भ के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये, कन्ट्रोल रूप के नम्बरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये, इसके साथ ही एनएचएआई के पट्रोलिंग वाहन, क्रेन, एम्बुलेंस एवं पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन व स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस आदि को कन्ट्रोल रूम से इन्ट्रीगेट किया जाये, जिसमें आवश्कता पड़ने पर कम समय में कार्य किया जा सकें। व्यापारी संगठनों के साथ बैठक कर उनमें वार्ता कर दुकानों में रेट लिस्ट डिस्प्ले कराना सुनिश्चित करायें, जिसमें कही पर ओवर रेटिंग की शिकायत न प्राप्त हों।

इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने प्रयागराज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्य व आईटीआई में बनाये जा रहे होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग के निरीक्षण में कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिरिक्त मैन पावर व मशीनरी लगाकर 24 घण्टे कार्य कराकर निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें। होल्डिंग एरिया में प्रकाश व शौचालय इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए एप्रोच रोड की मरम्मत कराने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें-BPSC Row: छात्रों पर लाठीचार्ज…Video शेयर कर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना; लालू यादव ने कही ये बात