Maha Kumbh-2025: “महाकुंभ में जहां लगे हैं तंबू वो जमीन वक्फ की…” मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा दावा; राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने इस तरह दिया जवाब-Video
Maha Kumbh-2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले के भव्य आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है और मकरसंक्रांति से स्नान भी शुरू हो जाएगा. तो इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि महाकुंभ स्थल की कुछ जमीन जहां पर तंबू और शामियाना लगाया गया है वो वक्फ की संपत्ति है. इसको लेकर रविवार को मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक वीडियो भी जारी किया है.
SHOCKING! “The 54 Bigha land where the #MahaKumbh Mela is being held in Prayagraj belongs to the #WAQF Board,” claims Maulana Shahabuddin Razvi, a Barelvi cleric.
It’s high time to abolish WAQF board!#Prayagraj #UttarPradesh pic.twitter.com/tloYFoZ4Bs
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) January 5, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कह रहे हैं कि मुसलमानों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और उसके सबूत दिए हैं। उसकी मिसालें भी बहुत सारी मिलेंगी। महाकुंभ मेले में अखाड़ा परिषद, नागा संन्यासियों और स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया लेकिन खुद प्रयागराज के जो मुसलमान हैं, उनमें से एक सरताज ने इस बात की जानकारी दी कि जिस जमीन के ज्यादातर हिस्से पर शामियाने और तंबू लगाए गए हैं, वो जमीन वक्फ की है और वहां के मुसलमानों की है। ये जमीन लगभग 54 बीघा है।
उन्हें नहीं पता कुंभ का इतिहास
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के इस दावे पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि सच तो यह है कि प्रयागराज कुंभ बहुत प्राचीन है। उस समय इस्लाम का अस्तित्व ही नहीं था…उन्हें कुंभ का इतिहास नहीं पता। इसीलिए वे कह रहे हैं कि यह वक्फ की जमीन पर हो रहा है, यह सच नहीं है…”
कतो वहीं मौलाना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है तो वहीं महंतों ने इस दावे का खंडन किया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने महाकुंभ की जमीन को लेकर शहाबुद्दीन रजवी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘रजवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है’…. ये पूरी जमीन गंगा मैया की है.
#WATCH | “The truth is that Prayagraj Kumbh is very ancient. Islam did not even exist back then…He doesn’t know the history of Kumbh. That is why he is saying that this is being held on Waqf land, this is not true..,” says Chief Priest of Shri Ram Janmabhoomi Temple, Acharya… pic.twitter.com/jEv9QUWuKq
— ANI (@ANI) January 5, 2025
ये भी पढ़ें-ईसाईयों का नया साल…मुसलमानों के लिए नाजायज…मनाया तो…बरेली से जारी हुआ फतवा-Video