Maha Kumbh-2025: “महाकुंभ में जहां लगे हैं तंबू वो जमीन वक्फ की…” मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा दावा; राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने इस तरह दिया जवाब-Video

January 5, 2025 by No Comments

Share News

Maha Kumbh-2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले के भव्य आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है और मकरसंक्रांति से स्नान भी शुरू हो जाएगा. तो इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि महाकुंभ स्थल की कुछ जमीन जहां पर तंबू और शामियाना लगाया गया है वो वक्फ की संपत्ति है. इसको लेकर रविवार को मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक वीडियो भी जारी किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कह रहे हैं कि मुसलमानों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और उसके सबूत दिए हैं। उसकी मिसालें भी बहुत सारी मिलेंगी। महाकुंभ मेले में अखाड़ा परिषद, नागा संन्यासियों और स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया लेकिन खुद प्रयागराज के जो मुसलमान हैं, उनमें से एक सरताज ने इस बात की जानकारी दी कि जिस जमीन के ज्यादातर हिस्से पर शामियाने और तंबू लगाए गए हैं, वो जमीन वक्फ की है और वहां के मुसलमानों की है। ये जमीन लगभग 54 बीघा है।

उन्हें नहीं पता कुंभ का इतिहास

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के इस दावे पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि सच तो यह है कि प्रयागराज कुंभ बहुत प्राचीन है। उस समय इस्लाम का अस्तित्व ही नहीं था…उन्हें कुंभ का इतिहास नहीं पता। इसीलिए वे कह रहे हैं कि यह वक्फ की जमीन पर हो रहा है, यह सच नहीं है…”

कतो वहीं मौलाना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है तो वहीं महंतों ने इस दावे का खंडन किया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने महाकुंभ की जमीन को लेकर शहाबुद्दीन रजवी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘रजवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है’…. ये पूरी जमीन गंगा मैया की है.

ये भी पढ़ें-ईसाईयों का नया साल…मुसलमानों के लिए नाजायज…मनाया तो…बरेली से जारी हुआ फतवा-Video