ईसाईयों का नया साल…मुसलमानों के लिए नाजायज…मनाया तो…बरेली से जारी हुआ फतवा-Video

December 29, 2024 by No Comments

Share News

New Year 2025: उत्तर प्रदेश के बरेली के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने नया साल (2025) शुरू होने से पहले ही अपने मजहब के युवक-युवतियों के लिए फतवा जारी कर दिया है. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए नया साल मनाना हराम है और गुनाह है।

ये इसाइयों का धार्मिक त्योहार है, जिसे मुसलमानों को नहीं मनाना चाहिए। इसी के साथ ही अंग्रेजी नए साल को मुसलमानों के लिए मनाना नाजायज बताया है.

बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने नए साल के जश्न पर न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा है कि “चश्मे दरफ्ता बरेली शरीफ ने नए साल के जश्न को लेकर एक फ़तवा जारी किया गया है… नए साल पर जो नौजवान युवा और युवती जश्न मनाते हैं इस फ़तवे में उन्हें हिदायत दी गई है कि नए साल का जश्न मनाना फक्र की बात नहीं है और न ही ये जश्न मनाया जाना चाहिए और इसकी बधाई दी जानी चाहिए। क्योंकि नए साल से ईसाईयों का नया साल यानी अंग्रेजी साल शुरू होता है… किसी भी गैर-मज़हबी प्रथाओं को मनाना मुसलमानों के लिए सख्त नाजायज है। नए लड़के और लड़कियों को ये हिदायत दी गई है कि नए साल का जश्न ना मनाएं… मुसलमानों को नए साल का जश्न मनाने से बचना चाहिए…”

ये भी पढ़ें-Air Canada: एक और विमान हादसा…एयर कनाडा के विमान में लगी आग; यात्री ने बताई आंखों देखी-Video