बड़ा ट्रेन हादसा…चलती ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद यात्रियों ने लगा दी छलांग; दूसरे ट्रैक से आ रही ट्रेन ने रौंदा, इतने मरे-Video
Pushpak Express Fire: महाराष्ट्र के जलगांव से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार यानी आज 22 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया. यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह इस तरह से फैली कि ट्रेन में भगदड़ मच गई और यात्री आग से बचने के लिए पुष्पक एक्सप्रेस से बाहर छलांग लगा दी जिससे दूसरे ट्रैक से गुजरने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया. इस घटना में अभी तक आ रही खबर के मुताबिक करीब 11 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 से अधिक यात्री जख्मी हैं.
जलगांव के SP महेश्वर रेड्डी ने मीडिया को दी जानकारी में बताया है कि अभी तक कि जानकारी के मुताबिक 11 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कूचला है. ये सभी पुष्पक एक्सप्रेस से आग की अफवाह के बाद चलती ट्रेन से कूद गए थे.
VIDEO | At least six persons were killed after they stepped down from their train on the tracks and were run over by another train coming from the opposite direction in North Maharashtra’s Jalgaon district on Wednesday evening.
Visuals from the spot near Pachora station, where… pic.twitter.com/EKQU5LE50w
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हादसे के वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा है. ट्रेन रुकी हुई है और यात्री ट्रेन के बाहर रोते-बिलखते दिखाई दे रहे हैं.
Horrible train accident near Paranda railway station of #Jalgaon
Bangalore Express swept away many passengers of Pushpak Express. Many passengers jumped out of Pushpak Express due to fire#breaking #maharashtra #pushpakexpress #bigbreaking #train #accident #abpnews #india pic.twitter.com/hsV9AK1ASs
— Indian Observer (@ag_Journalist) January 22, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस जलगांव और परांडा स्टेशन के बीच हुआ है. यात्रियों के मुताबिक, जब ट्रेन चल रही थी तो लोग कूद पड़े क्योंकि किसी ने कह दिया था कि ट्रेन में आग लग गई. लोगों के अंदर इस अफवाह का डर इतना भर गया कि लोग ट्रेन से कूद गए और उसके आगे दूसरे ट्रैक पर बेंगलुरु एक्सप्रेस चल रही थी और उसने यात्रियों को कुचल दिया. यह हादसा महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को हुआ है. इस हादसे में 40 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. अभी तक कि जानकारी के मुताबिक अभी तक घायलों को इलाज नहीं मिल पाया है.
#BreakingNews: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा
⚡पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैली
⚡यात्रियों ने लगाई छलांग, दूसरे ट्रैक से आ रही ट्रेन ने लोगों को कुचला।@IndianRailMedia#BREAKING #maharashtra #Jalgaon #pushpakexpress #bigbreaking #train #accident pic.twitter.com/XI3qngZj6R
— Newslive 24×7 (@kanpurtak) January 22, 2025
इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए.
ये भी पढ़ें-रिसॉर्ट में लगी भीषण आग में 66 लोगों की मौत, बचने के लिए लोग कूदे खिड़की से-Video