रिसॉर्ट में लगी भीषण आग में 66 लोगों की मौत, बचने के लिए लोग कूदे खिड़की से-Video

January 21, 2025 by No Comments

Share News

Turkey Ski Resort Fire: तुर्की के लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट के होटल में भीषण आग लगने से करीब 66 लोगों की मौत हो गई है. घटना के वक्त रिसॉर्ट में ठहरे लोगों में इस तरह से डर भर गया वो खुद को बचाने के लिए खिड़की से ही कूदने लगे.

घटना को लेकर अली येरलिकाया ने कहा कि बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट के एक होटल में मंगलवार की सुबह 3:27 बजे (स्थानीय समय) आग लग गई. उन्होंने ये भी बताया कि घटना के दौरान कम से कम 51 अन्य लोग घायल हो गए.

इस घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री केमल मेमिसोग्लू का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि घायलों में से कम से कम एक की हालत गंभीर है. इसी के साथ ही दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘हम गहरे दर्द में हैं. इस होटल में लगी आग में हमने 66 लोगों की जान गंवा दी है.’ मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग यहां पर छुट्टियां मनाने के लिए आए थे. तो वहीं आग से बचने के लिए लोग खिड़की से कूदते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आग की लपटों ने इमारत की ऊपरी मंजिलों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले रखा है.

सरकारी अनादोलु एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया है कि घटना के दौरान होटल में 234 अतिथि ठहरे हुए थे. आयडिन ने बताया कि घबराहट में इमारत से बाहर कूदने के बाद दो पीड़ितों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रिसॉर्ट प्रकृति की गोद में स्थित है और यहां पर लोग जनवरी से फरवरी के पहले सप्ताह तक स्कूल में हुई छुट्टियां बिताने के लिए आए थे. यहां पर इस्तांबुल और अंकारा के लोग स्कीइंग के लिए बोलू पहाड़ों की यात्रा करते हैं.

ये भी पढ़ें-Donald Trump: 18 हजार भारतीय पर लटकी तलवार…अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप के इस बड़े फैसले ने बढ़ाई चिंता