रिसॉर्ट में लगी भीषण आग में 66 लोगों की मौत, बचने के लिए लोग कूदे खिड़की से-Video
Turkey Ski Resort Fire: तुर्की के लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट के होटल में भीषण आग लगने से करीब 66 लोगों की मौत हो गई है. घटना के वक्त रिसॉर्ट में ठहरे लोगों में इस तरह से डर भर गया वो खुद को बचाने के लिए खिड़की से ही कूदने लगे.
घटना को लेकर अली येरलिकाया ने कहा कि बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट के एक होटल में मंगलवार की सुबह 3:27 बजे (स्थानीय समय) आग लग गई. उन्होंने ये भी बताया कि घटना के दौरान कम से कम 51 अन्य लोग घायल हो गए.
A massive fire at the Grand Kartal Hotel in Kartalkaya, a ski resort in northwestern Turkey, killed at least 10 people and injured 32. The fire started early Tuesday in the hotel’s restaurant. Two victims died after jumping from the building. The hotel had 234 guests at the time. pic.twitter.com/3CQEkkBeLd
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) January 21, 2025
इस घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री केमल मेमिसोग्लू का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि घायलों में से कम से कम एक की हालत गंभीर है. इसी के साथ ही दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘हम गहरे दर्द में हैं. इस होटल में लगी आग में हमने 66 लोगों की जान गंवा दी है.’ मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग यहां पर छुट्टियां मनाने के लिए आए थे. तो वहीं आग से बचने के लिए लोग खिड़की से कूदते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आग की लपटों ने इमारत की ऊपरी मंजिलों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले रखा है.
A devastating fire at a hotel in the Kartalkaya ski resort in northern Turkey has claimed the lives of at least 66 people and left 51 others injured overnight, according to Bolu Governor Abdulaziz Aydin. pic.twitter.com/rJSPVsjD7c
— AMK News (@AmkBreaking) January 21, 2025
सरकारी अनादोलु एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया है कि घटना के दौरान होटल में 234 अतिथि ठहरे हुए थे. आयडिन ने बताया कि घबराहट में इमारत से बाहर कूदने के बाद दो पीड़ितों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रिसॉर्ट प्रकृति की गोद में स्थित है और यहां पर लोग जनवरी से फरवरी के पहले सप्ताह तक स्कूल में हुई छुट्टियां बिताने के लिए आए थे. यहां पर इस्तांबुल और अंकारा के लोग स्कीइंग के लिए बोलू पहाड़ों की यात्रा करते हैं.
Massive fire erupts at Turkiye’s top ski hotel; two guests killed after jumping from the burning building in panic
.
.
.
.#Turkiye #Turkey #Bolu #Kartalkaya #SkiResort #TurkeySkiResort #WIONUncut pic.twitter.com/utX2oslOJU— WION (@WIONews) January 21, 2025