55 साल की महिला से रेलवे स्टेशन पर रेप… आरोपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
Maharashtra News: मुंबई के रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के कोच में 55 साल की महिला के साथ रेप की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. घटना बीते शनिवार और रविवार की रात की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांद्रा रेलवे टर्मिनस पर एक ट्रेन के खाली डिब्बे में 55 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया गया. इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी राहिल शेख को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से ही हर उम्र की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पुलिस ने मीडिया को प्राथमिक जानकारी देते हुए बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी पीड़िता को अपने साथ खाली ट्रेन में कैसे ले गया, जहां उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने आगे बताया कि एक राहगीर ने पीड़िता के दामाद को इसकी सूचना दी लेकिन वह तब सो रहा था और आरोपी भाग चुका था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार की सुबह रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने आरोपी को रेलवे परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
हरिद्वार से मुंबई घूमने पहुंची थी पीड़िता
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला अपने दामाद के साथ हरिद्वार से मुम्बई घूमने के लिए आई थीं. मुंबई में उनके एक परिचित उन्हें पूरे शहर में घुमाने के लिए ले गए, लेकिन उनके लिए रात भर सोने के लिए जगह का बंदोबस्त नहीं कर सके. इसलिए महिला और उनके दामाद बांद्रा टर्मिनस पर के प्लेटफार्म 6/7 पर सोए थे.
एक कर्मी निलम्बित
इस घटन के बाद लापरवाही के मामले में आरपीएफ ने अपने एक कर्मी को निलंबित कर दिया है, क्योंकि उसे उस सेक्शन की निगरानी का काम सौंपा गया था, जहां ये वारदात हुई.
आरोपी करता है मजदूरी
पीड़िता ने घटना को लेकर जीआरपी में शिकायत की है.इसी के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी रेलवे स्टेशन पर ही मजदूर है और फुटपाथ पर रहता है. आरोपी ने दावा किया कि उसका नाम राहिल शेख है. हालांकि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह उसकी असली पहचान है या फिर उसका कोई अन्य नाम भी है. बता दें कि पीड़िता की शिकायत के बाद जब पुलिस ने टर्मिनस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपी फिर से बांद्रा टर्मिनस में प्रवेश कर गया था. इसके बाद उसे सुबह पांच बजे उसी खाली ट्रेन से हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें-सेल्फी ले रही लड़की के होठों पर सिंगर उदित नारायण ने किया KISS…खड़ा हुआ बवाल तो दी ये सफाई-Video