सेल्फी ले रही लड़की के होठों पर सिंगर उदित नारायण ने किया KISS…खड़ा हुआ बवाल तो दी ये सफाई-Video
Udit Narayan: सोशल मीडिया पर मशहूर सिंगर उदित नारायण (उम्र 69) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह लड़की को किस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर हंगामा मचा हो रहा है. नेटिजंस ने उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया है। लोग उदित नारायण को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं और उनसे उनकी उम्र का लिहाज करने के लिए कह रहे हैं. तो वहीं अब इस पर उदित नारायण की प्रतिक्रिया सामने आई है.
उदित नारायण ने एचटी सिटी के साथ बात करते हुए कहा है कि ‘फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसी नहीं हैं। हम डीसेंट लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके जरिये अपना प्यार जताते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? वहां भीड़ में बहुत से लोग थे और हमारे पास बॉडीगार्ड भी होते हैं लेकिन, फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, कुछ हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं, तो कुछ हाथ पर किस कर लेते हैं। ये सब दीवानगी होती है। उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।’
असली जिंदगी तो ये जी रहे हैं हम लोग तो इनके लिए पोस्ट करने को आए हैं!pic.twitter.com/UeO86zfH1j
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) February 1, 2025
फैंस हो रहे हैं नाराज
किसिंग वाले इस वीडियो को लेकर उदित नारायण के फैंस उनसे नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. भला ये कौन नहीं जानता कि उनकी आवाज के दुनिया भर में दीवाने हैं. ‘पहला नशा’, ‘जादू तेरी नजर’ जैसे गानों के लिए उदित नारायण मशहूर हैं. दुनिया भर में बैठे उनके फैंस उनकी बहुत इज्जत करते हैं लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं. बता दें कि ये वीडियो एक लाइव कॉन्सर्ट से सामने आया है. इस दौरान उदित नारायण गाना गा रहे थे, तभी स्टेज के पास कुछ लड़कियां सेल्फी लेने के लिए उनके पास आ गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे हैं। वह रवीना टंडन पर फिल्माया मशहूर गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ गा रहे हैं। इसी दौरान उदित नारायण के साथ सेल्फी लेने के लिए उनकी एक फीमेल फैन आती है, जो पहले सिंगर को मुड़कर उनके गाल पर चूमती है, इसी के बाद सिंगर उसे होंठों पर किस कर लेते हैं। तो वहीं इसके बाद भी वह कई लड़कियों को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.